Ranchi newes : एक तरफ कांके डैम लबालब, दूसरी तरफ जतराटांड़ में दो माह से पानी नहीं

इस क्षेत्र में रहने वाले 50 घरों के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं.

By RAJIV KUMAR | July 22, 2025 11:34 PM
an image

रांची.

मॉनसून की लगातार बारिश से कांके डैम फुल हो गया है. खतरे के निशान पर पहुंचने की वजह से कांके डैम का फाटक खोल कर पानी बहाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ सीएमपीडीआइ के समीप जतराटांड़ मैदान में रहनेवाले लोगों को नियमित पानी नहीं मिल रहा है. पिछले दो माह से इस क्षेत्र में रहने वाले 50 घरों के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. लोगों का कहना है कि पानी आता भी है, तो उसमें प्रेशर नहीं रहता है. थोड़ी देर में पानी की आपूर्ति बंद हो जाती है. कई बार इसकी शिकायत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से की गयी है, लेकिन आज तक इसका समाधान नहीं हो पाया है.

पेयजल विभाग इसके लिए बिजली विभाग को दोषी ठहरा रहा है

लोगों ने बताया कि पेयजल विभाग इसके लिए बिजली विभाग को दोषी ठहरा रहा है. बिजली की समस्या के कारण बड़ी टंकी में पानी नहीं भर रहा है. इस वजह से सप्लाई पानी में प्रेशर नहीं बनता है. वहीं, बिजली विभाग का कहना कई उपकरण जल गये हैं. इसके लिए राशि स्वीकृत कर दी गयी है. पैसा मिलते ही मरम्मत का काम पूरा किया जायेगा. इधर, जतराटांड़ मैदान के समीप रहने वाले लोगों का कहना है कि एक तरफ बेकार में पानी बहाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. लोग खरीद कर पानी पीने को मजबूर हैं. पानी के जुगाड़ में नौकरी-पेशा वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version