रांची. संत जेवियर्स कॉलेज के भूगर्भशास्त्र विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को फादर प्रूस्ट सभागार में भारत में भूजल की संभावनाएं : चुनौतियां व नियमन विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर विशेषज्ञों ने कहा कि भूजल की गुणवत्ता और दोहन की चुनौतियों से निपटना जरूरी है. मौके पर केंद्रीय भूजल प्राधिकरण के सदस्य सचिव ठाकुर ब्रह्मानंद सिंह ने भारत के विभिन्न राज्यों में भूजल संसाधनों के वर्तमान प्रदृश्य में विशेष कर झारखंड के संदर्भ में प्रकाश डाला. इसमें भूजल की गुणवत्ता, इसके दोहन के साथ-साथ भारत में भूजल प्रबंधन की चुनौतियों से निपटने के लिए विभिन्न स्तरों पर किये जा सकने वाले संभावित उपायों पर चर्चा की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें