रांची. राजधानी की विभिन्न सड़कों पर गुरुवार को दिन से लेकर रात तक रुक-रुक कर जाम लगता रहा. कई जगहों पर पौन घंटे तक जाम लगा रहा. बारिश धीमी होने के बाद ज्यादा जाम लगा. दिन में तो मेन रोड, रातू, बरियातू रोड, करमटोली से जेल मोड़, कचहरी से शहीद चौक तक रुक-रुक कर जाम लगता रहा. वहीं शाम में बारिश कम होने पर अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक, सुजाता चौक से सिरमटोली चौक तक जाम लगा रहा. सुजाता चौक से क्लब रोड होते सिरमटोली चौक तक शाम सात बजे से करीब 7:45 बजे तक जाम लगा रहा. इस दौरान चार पहिया तो दूर दो पहिया वाहन के निकलने में भी परेशानी हो रही थी. बाद में ट्रैफिक पुलिस की क्यूआरटी वहां पहुंची और बेतरतीब लगे वाहनों को सीधा कराया. उसके बाद धीरे-धीरे जाम समाप्त हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें