बेड़ो. मुख्यालय स्थित बड़ा सरना स्थल की घेराबंदी व महादानी मैदान विवाद पर कुछ धार्मिक संगठनों द्वारा रविवार को घेराबंदी को लेकर टकराव की स्थिति पर प्रशासन द्वारा संहिता (बीएनएस) की धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी थी. वही विधि व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर महादानी मैदान में ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर व एसडीओ उत्कर्ष कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गयी थी. जहां खाता संख्या-386, प्लॉट संख्या-989/2512, रकबा 1.05 एकड़ स्थित भूमि सरना की है. उक्त स्थल का एक बड़ा हिस्सा 0.87 एकड़ भूमि महादानी मैदान में पड़ता है. जिसकी धार्मिक संगठनों द्वारा घेराबंदी की योजना थी. जिसे लेकर ग्रामीणों की ओर से संयुक्त हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन प्रशासन सौंपा गया था. इस परिस्थिति में विधि व्यवस्था बिगड़ सकती थी. जहां एहतियात के तौर पर पुलिस व प्रशासन की ओर बेड़ो के डीएसपी अशोक कुमार राम, डीएसपी खलारी राम नारायण चौधरी, बीडीओ राहुल उरांव, सीओ प्रताप मिंज, सर्किल इंस्पेक्टर बेड़ो उत्तम उपाध्याय, मांडर इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी, महिला सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में महादानी मैदान में निषेधाज्ञा के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. साथ ही सुरक्षा के तहत मैदान के पश्चिमी छोर के प्रवेश रास्ते डे बोर्डिंग, सीएचसी के बगल के रास्ते सहित अन्य रास्तों पर बैरिल्डिंटिंग लगाकर पुलिस बल तैनात किया गया था. वहीं महादानी मंदिर जाने वाली सड़क पर मुख्य मार्ग पर बैरियर लगा दी गयी थी. जहां महादानी मैदान की प्रवेश के सभी रास्ते पर बेड़ो, लापुंग, नरकोपी, ईटकी सहित आसपास के थानेदारों की देख रेख में जिला पुलिस बल, रैप, जैप, आंसू गैस, क्यूआरटी, अग्निशमन दस्ता, सशस्त्र बल, पुलिस बल तैनात किये गये थे.
संबंधित खबर
और खबरें