रांची. झारखंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जुटान) की बैठक रविवार को ऑनलाइन हुई. इसकी अध्यक्षता जगदीश लोहरा ने की. बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि सरकार अगर प्रोन्नति पर कोई विचार नहीं करती है तो 16 अगस्त से आंदोलन होगा. जुटान के सदस्यों ने कहा कि स्टैच्युट (नियम परिनियम) के अनुसार पीएचडी के साथ सर्विस में आने वालों को 2023 में और बिना पीएचडी के सर्विस में आने वालों को 2025 के मार्च में यूनिवर्सिटी प्रोफेसर बन जाना था. किंतु जिस मंथरा गति से काम हो रहा है, उस गति से सभी लोग बिना उचित प्रोन्नति के ही रिटायर हो जायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें