Ranchi News : एनआइए कोर्ट के जज को जान से मारने और जेल ब्रेक की धमकी
Ranchi News: रांची सिविल कोर्ट परिसर स्थित एनआइए कोर्ट के जज को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है.
By PRABHAT GOPAL JHA | April 12, 2025 11:14 PM
रांची. रांची सिविल कोर्ट परिसर स्थित एनआइए कोर्ट के जज को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. साथ ही नक्सली संगठन के शीर्ष नेता रहे प्रशांत बोस और शीला मरांडी को निकालने के लिए जेल ब्रेक की धमकी भी दी गयी है. आरोपियों ने यह धमकी एनआइए कोर्ट के जज को पत्र भेजकर दी है. मामले में कोतवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आदिकांत महतो की शिकायत पर कोतवाली थाना में चार संदिग्ध लोगों पर केस दर्ज किया गया है. दर्ज केस में अरुण कुमार, अनामिका इंटरप्राइजेज प्रालि, साकेत तिर्की और एक अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.
पुलिस ने जांच शुरू की
दर्ज केस के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की दी है. कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें सीनियर पुलिस अधिकारियों से इसकी सूचना मिली है कि एनआइए कोर्ट के जज को छद्म नाम से धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है. सूचना मिलने के बाद वह कोर्ट जांच के लिए पहुंचे. यहां पहुंचने पर उन्हें स्पीड पोस्ट से भेजे गये दो लिफाफे मिले. दोनों लिफाफों में पत्र भेजनेवाले का नाम अलग-अलग लिखा था. पत्र में एनआइए कोर्ट के जज पर हमला करने तथा जेल ब्रेक करने का उल्लेख है. पत्र में कहा गया है कि इसके लिए शूटरों को पैसा भी दिया जा चुका है. साथ ही आगे यह भी लिखा है कि जेल ब्रेक का मकसद प्रशांत बोस और शीला मरांडी को जेल से निकालना है. पत्र में एक मोबाइल नंबर भी लिखा है. इसके साथ ही उसमें अरुण कुमार के नाम का उल्लेख है. लेकिन पुलिस ने जांच के क्रम में जब मोबाइल नंबर की जांच की, तो इसके धारक का नाम झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (जेसीइसीइ बोर्ड ) के अरुण कुमार के नाम पर आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।