रांची. हजारीबाग से बहन को परीक्षा दिलाने रांची आये युवक का मोबाइल छीनने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. धुर्वा निवासी युवक मोहित कुमार को मौके पर ही लोगों ने पकड़ लिया था. उसकी निशानदेही पर सहयोगी जोन्हा निवासी अंगद लोहरा उर्फ फंटूस को पकड़ा गया. पूछताछ में अंगद ने बताया कि मोबाइल उसने जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर के पास रहने वाले दीपक कुमार को बेच दिया. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. मामले में हजारीबाग जिले के मांडू थाना अंतर्गत बलसगरा निवासी आकाश कुमार ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आकाश ने बताया कि आठ जून को वह अपनी बहन को डिप्लोमा टू डिग्री परीक्षा दिलाने योगदा सत्संग विद्यालय गया था. बहन के परीक्षा केंद्र के अंदर चले जाने के बाद वह जगन्नाथपुर मंदिर के रास्ते में जाकर एक जगह बैठ गया. इसी दौरान दोपहर 12 बजे दो लड़के आये और बोले कि भाई अपना फोन दो, एक कॉल करना है. मना करने पर उन्होंने अर्जेंट कॉल का बहाना बनाया, लेकिन जब फिर भी आकाश ने मना किया, तो उन्होंने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और जगन्नाथपुर मंदिर की ओर भागने लगे. विरोध करने पर दोनों युवक दुर्व्यवहार और धमकी देने लगे. इसी दौरान एक युवक आकाश को धक्का देकर भागने लगा. शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने एक लड़के को पकड़ लिया, जिसने अपना नाम मोहित कुमार बताया. वह धुर्वा का ही रहने वाला है. वहीं, मोबाइल लेकर भागने वाले का नाम अंगद उर्फ फंटूस है.
संबंधित खबर
और खबरें