लूट की योजना बनाते अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

ओरमांझी थाना क्षेत्र के उकरदी, चेतनबाड़ी स्थित निर्माणाधीन भारतमाला प्रोजेक्ट रोड के समीप स्थित पावर ग्रिड में लूट की योजना बना रहे अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By PRAVEEN | July 28, 2025 12:31 AM
an image

रांची. ओरमांझी थाना क्षेत्र के उकरदी, चेतनबाड़ी स्थित निर्माणाधीन भारतमाला प्रोजेक्ट रोड के समीप स्थित पावर ग्रिड में लूट की योजना बना रहे अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से स्कॉर्पियो में सवार होकर ओरमांझी पहुंचे थे. वे पावर ग्रिड की रेकी कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में पश्चिम बर्दवान (प. बंगाल) के डीटीपीएस थाना क्षेत्र निवासी जयप्रकाश पासवान, दिनेश चौधरी व भोला चौधरी शामिल हैं. उनके पास से एक कट्टा, दो कारतूस, चार मोबाइल, बिना नंबर की एक स्कॉर्पियो, आरसी कार्ड (डब्ल्यूबी-38 एकएच-2738), तार काटने वाला कटर, प्लास के अलावा खाद्य सामग्री मिली है. यह जानकारी डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में दी. एसएसपी ने बताया कि 26 जुलाई की सुबह सूचना मिली थी कि एक गिरोह बिना नंबर की स्कॉर्पियो से ओरमांझी पहुंचा है. वे पावर प्लांट से कॉपर वायर लूटने की योजना बना रहे हैं. छापेमारी कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उन्होंने अन्य जिलों में भी अपराध करने की बात स्वीकार की है. जयप्रकाश पासवान व दिनेश चौधरी पर दुर्गापुर थाना तथा भोला चौधरी पर रामगढ़ के गोला व रजरप्पा थाना में मामला दर्ज है. संवाददाता सम्मेलन में सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव व ओरमांझी थाना प्रभारी भी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version