Ranchi News: हजारीबाग डिटेंशन सेंटर से तीन बांग्लादेशी फरार
जेपी केंद्रीय कारा परिसर स्थित डिटेंशन सेंटर से तीन बांग्लादेशी नागरिक शनिवार की देर रात फरार हो गये.
By PRABHAT GOPAL JHA | June 10, 2025 12:33 AM
रांची/हजारीबाग. जेपी केंद्रीय कारा परिसर स्थित डिटेंशन सेंटर से तीन बांग्लादेशी नागरिक शनिवार की देर रात फरार हो गये. इनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. फरार बांग्लादेशियों की पहचान रीना खान उर्फ रीना देवी (29 वर्ष, पिता- इस्लाम खान, निवासी- गाजीपुर, ढाका), नीपा अख्तर खुशी (24 वर्ष, पिता- मो कासिम, निवासी- चट्टग्राम) और मो नजमुल हंग (22 वर्ष, पिता- मो इनीत हंग, निवासी- मुरलीगंज बेगरहाट) के रूप में की गयी है.
एसपी ने ली जानकारी
फरारी की जानकारी सोमवार सुबह डिटेंशन सेंटर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजन को दी. सूचना मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे और डिटेंशन सेंटर का निरीक्षण किया. पूछताछ में सामने आया कि तीनों बंदी कमरे की छत पर लगी एसबेस्टस शीट को हटाकर फरार हुए हैं. डिटेंशन सेंटर में तैनात कर्मियों के अनुसार रीना खान को चार फरवरी 2022 को जामताड़ा जेल से लाया गया था. नीपा अख्तर को 28 सितंबर 2024 को रांची के होटवार जेल से हजारीबाग लाया गया था. वहीं, मो नजमुल हंग को 1 मार्च 2025 को दुमका जेल से डिटेंशन सेंटर भेजा गया था.
छह पुलिसकर्मी थे तैनात, सभी बरामदे में सो रहे थेबांग्लादेशी नागरिकों की सुरक्षा के लिए डिटेंशन सेंटर में छह पुलिसकर्मी (तीन पुरुष व तीन महिला) तैनात थे. सभी सुरक्षाकर्मी रात में डिटेंशन सेंटर के बाहर बरामदे में सो रहे थे. सोमवार सुबह जब सुरक्षाकर्मियों ने कमरे का दरवाजा खोला तो तीनों विदेशी नागरिक वहां से गायब थे.
क्या कहते हैं डीसीडिटेंशन सेंटर से तीन बांग्लादेशियों के फरार होने की जानकारी मिली है. इस घटना की जांच-पड़ताल एसपी अंजनी अंजन कर रहे हैं.
अंजनी अंजन, एसपी, हजारीबाग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।