रांची. केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) में पिछले दिनों ग्रामीणों व छात्रों के बीच झड़प के बाद विवि प्रशासन ने इसकी जांच करायी. ग्रामीण कमलेश राम व बादल राम की शिकायत पर विवि ने इसकी जांच प्रॉक्टोरियल बोर्ड से करायी. जांच के बाद बोर्ड ने तीन विद्यार्थियों को हॉस्टल से निलंबित कर दिया है. इनमें इवीएस विभाग के ज्वाला कुमार, हिंदी विभाग के अनंत कुमार तथा कोरियन विभाग के नवीन कुमार शामिल हैं. मालूम हो कि इस झड़प के बाद कांके पुलिस ने दो छात्रों को जेल भेज दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें