रांची. मनीटोला हिनू स्थित मां मनोकामना काली मंदिर में जय मां काली जगदंबा ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष भी बड़े पैमाने पर बड़ा पूजा का आयोजन 25 से 27 मई तक किया गया है . ट्रस्ट के सचिव पवन पासवान ने बताया कि मनोकामना काली पूजा मंदिर में आयोजित होनेवाली बड़ा पूजा के प्रति लोगों की अपार आस्था है. तीन दिवसीय बड़ा पूजा के प्रथम दिन शोभायात्रा निकाली जायेगी. मुख्य पूजा 26 को होगी, जो प्रात: तीन बजे से प्रारंभ हो जायेगी. पूजा-अर्चना के बाद मां के भक्तों के बीच भोग प्रसाद का वितरण किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें