मांडर. थाना क्षेत्र में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल घायल हो गये. घायलों में ऑटो चालक चान्हो निवासी अब्दुल रशीद (24) व ऑटो पर सवार मसमानो के विनोद उरांव (20) व टांगर के चंपा उरांव (19) शामिल हैं. चंपा उरांव को मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है. पहली घटना एनएच 75 में टांगरबसली मोड़ के निकट सुबह करीब दस बजे हुई. जहां रांची से चान्हो की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार टर्बो ट्रक ने सवारी के इंतजार में खड़े एक ऑटो को पीछे से ठोकर मार दिया. जिससे ऑटो चालक अब्दुल रशीद व उसमें सवार विनोद उरांव घायल हो गये. बताया गया कि ईंट लदे टर्बो ट्रक का चालक नशे में धुत था. दूसरा हादसा मांडर कालेज गेट के समीप हुआ. जहां दिन के करीब 12 बजे बाइक से बीजुपाड़ा की ओर जा रहा चंपा उरांव सड़क किनारे खड़े डाला टेम्पो से टकरा कर खुद ही सड़क पर गिरकर घायल हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें