Ranchi News : 2.64 करोड़ लाभुकों को 30 जून तक मिलेगा तीन माह का एडवांस राशन

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े राज्य के 2.64 करोड़ राशनकार्डधारी सदस्यों को तीन का माह का एडवांस राशन मिलेगा. इन्हें 30 जून तक जून, जुलाई व अगस्त माह के राशन का भुगतान किया जायेगा.

By PRADEEP JAISWAL | May 20, 2025 7:38 PM
an image

रांची (प्रमुख संवाददाता). राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े राज्य के 2.64 करोड़ राशनकार्डधारी सदस्यों को तीन का माह का एडवांस राशन मिलेगा. इन्हें 30 जून तक जून, जुलाई व अगस्त माह के राशन का भुगतान किया जायेगा. इसको लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग के निर्देश पर फूड एंड कंज्यूमर अफेयर निदेशालय की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. इसके तहत एक जून से 15 जून तक जून व जुलाई माह के राशन वितरण का निर्देश दिया गया है. वहीं अगस्त माह के राशन का वितरण 16 जून से 30 जून तक करने को कहा गया है. अंत्योदय योजना के प्रत्येक कार्ड होल्डर को प्रति माह 35 किलो अनाज (28 किलो फोर्टिफाइड राइस व सात किलो गेहूं) की दर से राशन का वितरण किया जायेगा. वहीं पीएचएच कार्ड होल्डर को प्रति माह चार किलो फोर्टिफाइड राशन व एक किलो गेहूं का वितरण किया जाना है. खाद्य आपूर्ति विभाग ने लाभुकों से आग्रह किया है कि अगर पीडीएस डीलर से सहयोग नहीं मिलता है तो वे 1967 व 18002125512 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. केंद्र सरकार ने मानसून और बाढ़ की आशंका को देखते हुए राशन कार्डधारियों को एक साथ तीन माह का राशन देने का निर्णय लिया है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version