रांची.पीसीसी पथ के लिए सीमेंट की डिलिवरी, इ-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदारी और एटीएम कार्ड चोरी कर साइबर अपराधियों ने तीन लोगों से 10.97 लाख रुपये की ठगी कर ली. पहले मामले में साइबर अपराधियों ने डोरंडा के कुसई निवासी अनूप कुमार सिंह से 4.50 लाख रुपये की ठगी कर ली. उन्होंने पीसीसी पथ के लिए रेडी मिक्स कांक्रीट सीमेंट का ऑनलाइन ऑर्डर किया था. एक नामी कंपनी के कर्मी विनय वर्मा से संपर्क हुआ, जिसने सेल्स मैनेजर अमित त्रिपाठी से बात करायी. दोनों ने मिलकर अनूप कुमार सिंह को ठग लिया. दूसरे मामले में कोकर के सुंदर विहार निवासी अमित कुमार अधिकारी से 2.49 लाख रुपये की ठगी हुई. उन्होंने एक इ-कॉमर्स वेबसाइट से सामान मंगाया था, लेकिन डिलिवरी नहीं हुई. कॉल करने पर अलग-अलग नंबरों से फोन आया और उन्हें गूगल पे पर अमाउंट डालकर पिन नंबर व्हाट्सऐप पर भेजने को कहा गया. थोड़ी देर बाद उनके खाते से पैसे कट गये. तीसरे मामले हिंदपीढ़ी के नेजाम नगर निवासी जावेद अख्तर का दो एटीएम कार्ड खो गया, जिसके बाद उनके खाते से 3.98 लाख रुपये निकाल लिये गये. सभी पीड़ितों ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
संबंधित खबर
और खबरें