रांची. होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में डालसा द्वारा जेल अदालत-सह-विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान सात बंदियों के आवेदन पर विचार हुआ. जेल अदालत ने तीन बंदियों जेया फतहा, बंटी सिंह और अरमांगन अख्तर को रिहा करने का आदेश दिया. इस अवसर पर रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार यादव, मुख्य एलएडीसी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी एलएडीसी राजेश कुमार सिन्हा, जेल अधीक्षक, जेलकर्मी, न्यायालय कर्मी तथा कई बंदी उपस्थित थे. कार्यक्रम में बंदियों को लीगल एड क्लिनिक की जानकारी भी दी गयी और उनकी समस्याओं का समाधान भी किया गया. आयोजन का मुख्य उद्देश्य जेल में बंद आरोपियों को त्वरित न्याय दिलाना और उन्हें न्यायिक प्रक्रिया की जानकारी देना था.
संबंधित खबर
और खबरें