Ranchi News : 44 किलोग्राम डोडा पाउडर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

नामकुम से डोडा पाउडर खरीदकर दार्जिलिंग पहुंचाने जा रहे थे

By SUNIL PRASAD | March 30, 2025 12:45 AM
an image

रांची. लोअर बाजार थाना की पुलिस ने डोडा पाउडर की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार तीन तस्करों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इनमें तुपुदाना के शतरंजी निवासी कृष्णा कुमार उर्फ छोटू, दशमफॉल थाना क्षेत्र के तैमारा निवासी शिवम कुमार भगत और संग्राम सिंह का नाम शामिल है. पुलिस ने इनकी वाहन की तलाशी के दौरान 44 किलोग्राम डोडा पाउडर बरामद किया था. इसके बाद तीनों का मोबाइल और डोडा पाउडर की तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया था. पुलिस ने मामले में नामकुम के कोलाद गांव निवासी मारा मुंडा और पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग निवासी वासुदेव मंडल को भी आरोपी बनाया है. उक्त तीनों ने पूछताछ में बताया है कि वे मारा मुंडा से डोडा पाउडर खरीदकर उसे पहुंचाने दार्जिलिंग वासुदेव मंडल के पास जा रहे थे. इस काम के लिए उन्हें कमीशन मिलता था. मामले में पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशीला पदार्थ लेकर खादगढ़ा बस स्टैंड आने वाले हैं. इस सूचना पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने वहां छापेमारी की. इस दौरान वहां मुख्य भवन के सामने एक कार से तीन लोग पहुंचे. लेकिन पुलिस को देखते ही भागने लगे. पीछा कर तीनों को पकड़ा गया. उनकी कार की तलाशी में बोरो में कुट्टी के बीच छिपाकर रखे गये डोडा पाउडर को बरामद किया गया. गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे भी जानकारी एकत्र की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version