रांची. मौसम विभाग ने राज्य के लगभग सभी जिलों में 20 व 21 जुलाई को गर्जन व वज्रपात की चेतावनी दी है. वहीं, 25 जुलाई तक रांची सहित कई इलाकों में बादल छाये रहेंगे और एक या दो बार हल्के या मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं. विभाग ने 23 जुलाई को राज्य के आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इनमें गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां जिले शामिल हैं. बारिश व वज्रपात को देखते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें