Tiger Havoc in Ranchi: झारखंड में एक किसान के घर में बाघ घुस गया. सुबह-सुबह जब बाघ घर में घुस रहा था, तो उस वक्त घर में कई लोग मौजूद थे. किसान और उसके परिवार के सदस्यों ने बाघ को घर के अंदर दाखिल होते देख लिया. इसके बाद किसानों ने जो किया, वह जानकर आप दंग रह जायेंगे. घटना बुधवार सुबह करीब 5 बजे की है.
रांची से 65 किलोमीटर दूर है मरदु गांव
किसानों ने बाघ के साथ क्या किया, यह बताने से पहले बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है. दरअसल, रांची से करीब 65 किलोमीटर दूर मरदु गांव में एक किसान के घर वयस्क बाघ घुस गया. इसकी वजह से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी है. पलामू टाइगर रिजर्व से बचाव दल को बुलाया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
सुबह 5 बजे किसान के घर में घुसा रॉयल बंगाल टाइगर
अधिकारी ने बताया कि बाघ बुधवार को किसान के घर में घुसा. उन्होंने बताया कि घटना झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 65 किलोमीटर दूर मुरी पुलिस चौकी के अधिकार क्षेत्र में सिल्ली प्रखंड के मरदु गांव में हुई. रांची के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) श्रीकांत वर्मा ने बताया कि बाघ सुबह करीब 5 बजे पूरन चंद महतो के घर में घुस गया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जैसे ही बाघ घर में घुसा, किसानों ने गेट बंद कर दिया
वर्मा ने बताया कि जब उन्होंने बाघ को घर के एक कमरे में घुसते देखा, तो उन्होंने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब बाघ घर में घुसा, तो परिवार के कुछ सदस्य घर के अंदर थे, लेकिन वे सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे.
रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए प्रशासन ने लगायी निषेधाज्ञा
उन्होंने बताया कि बचाव अभियान को सुचारु रूप से चलाने के लिए महतो के घर के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. उन्होंने कहा, ‘हमें संदेह है कि बाघ पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से आया है. यह गांव अंतरराज्यीय सीमा के बहुत करीब है और पुरुलिया जिले में एक बड़ा जंगल है.’
इसे भी पढ़ें
आज 25 जून 2025 को 14.2 किलो के एलपीजी गैस सिलेंडर की क्या है कीमत, यहां जानें एक-एक जिले का रेट
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह