सिल्ली. सिल्ली थाना क्षेत्र के मारदू गांव में बुधवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे पूरनचंद्र महतो के घर में बाघ घुस गया. पूरनचंद की बेटी सनिका ने बताया कि जब वह बकरी बांधने घर से निकली, तभी एक बाघ घर में घुस गया. बाघ जिस कमरे में जाकर बैठा, वहां बच्चे सोये थे. बाघ घुसने की सूचना सनिका ने अपने पिता को दी. पिता ने चुपके से बच्चों को बाहर निकाला और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद वह बाघ-बाघ कह चिल्लाने लगे. उनकी आवाज सुन ग्रामीण जुट गये. उन्होंने ग्रामीणों को घर में बाघ के होने की जानकारी दी. इसी बीच कुछ लोगों ने खिड़की से बाघ की तस्वीर उतार कर वन विभाग के कर्मियों को भेज दी. इसके बाद मौके पर वनकर्मी पहुंचे. उन्होंने वरीय पदाधिकारियों को स्थिति की जानकारी दी.
संबंधित खबर
और खबरें