रांची के नामकुम में बाघ के हमले से बैल की मौत, दहशत में ग्रामीण

Tiger in Ranchi: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआंगहातू पंचायत के रायसा टोला में एक बैल की मौत से ग्रामीणों में दहशत है. सोमवार की सुबह सोमरा मुंडा के घर के समीप मृत बैल को ग्रामीणों ने देखा. वनपाल नितेश केशरी ने बताया कि जिस तरह बैल के गले व अन्य अंगों पर चोट और पंचे के निशान हैं, संभवतः बाघ ने ही उस पर हमला किया है, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई.

By Mithilesh Jha | May 12, 2025 8:44 PM
feature

Tiger in Ranchi| नामकुम (रांची) राजेश वर्मा : झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआंगहातू पंचायत के रायसा टोला में एक बैल की मौत से ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों का मानना है कि इस बैल को बाघ ने मारा है. घटना रविवार की रात हुई. जंगली जानवर ने रोड़े मुंडा के बैल को मार डाला. सोमवार की सुबह सोमरा मुंडा के घर के समीप मृत बैल को ग्रामीणों ने देखा. बाघ आने की सूचना पूरे पंचायत में आग की तरह फैल गयी.

पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने की जांच

विधायक प्रतिनिधि एतवा उरांव और पंचायत के मुखिया विवेक मुंडा रायसा पहुंचे. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर साढ़े 8 बजे पुलिस एवं 10 बजे वन विभाग से प्रभारी वनपाल तैमारा नितेश केशरी, वनरक्षी शशि कुमार महतो, वनरक्षी अनल सिंह मुंडा, रांची डिवीजन की वनरक्षी सरिता कुमारी मौके पर पहुंचीं. टीम ने जरूरी जांच की. पशु चिकित्सक को बुलाकर जांच और पंचनामा करवाया.

रात के 11 से साढ़े 11 के बीच हुआ बैल पर हमला

रोड़े मुंडा के अनुसार, घर से कुछ दूरी पर उनके मवेशी थे. रात 11 से साढ़े 11 बजे सभी मवेशी इधर-उधर भागने लगे. ग्रामीणों ने बाघ के दहाड़ने की आवाज सुनी, जिससे सभी डर गये. लोगों में घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हुई. गांव के कुत्ते भौंकने लगे, जिसके बाद बाघ जंगल की ओर भाग गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

वनपाल बोले- संभवत: बाघ ने ही हमला किया है

वनपाल नितेश केशरी ने बताया कि जिस तरह बैल के गले व अन्य अंगों पर चोट और पंचे के निशान हैं, संभवतः बाघ ने ही उस पर हमला किया है, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई. गले की हड्डी टूटी हुई है. इस तरह के हमले बाघ, शेर या अन्य बड़े जंगली जानवर ही कर सकते हैं. बताया कि टीम ने जंगल, नदी व खेत की ओर जाकर पैर के निशान देखने के प्रयास किये, लेकिन कहीं पंजे का निशान नहीं मिला.

कुछ दिन पहले रुडुंगकोचा में दिखा था शेर

कुछ दिन पहले प्रखंड के रुडुंगकोचा, बंधुवा, कोचड़ो में भी ग्रामीणों ने शेर आने की सूचना दी थी. खिजरी विधायक राजेश कच्छप की पहल पर पुलिस और वन विभाग की बैठक हुई थी. संभवतः वहां भी बाघ होगा, जो भटककर रायसा पहुंचा होगा.

इसे भी पढ़ें : सैलानियों का स्वर्ग बनता झारखंड, हर साल आ रहे 3.5 करोड़ पर्यटक, ये जगहें हैं खास

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

रायसा 10-12 घरों का टोला है. इस टोले में बाघ आने की सूचना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. सभी शाम होते ही घरों में दुबक गये. ग्रामीणों को आशंका है कि टोला के समीप ही जंगल एवं पहाड़ पर बाघ छिपा होगा. विधायक प्रतिनिधि एतवा उरांव ने बताया कि गांव में सुविधा का अभाव है.

ग्रामणों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग

उन्होंने कहा कि इंसान तो घर में रह लेंगे, लेकिन सभी मवेशियों को घर के अंदर रखना मुश्किल है. गर्मी की वजह से परेशानी और बढ़ गयी है. मुखिया विवेक मुंडा ने ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने वन विभाग से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: 12 मई को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट

झारखंड के गांव और शहर में बढ़ रही प्रति व्यक्ति खर्च की खाई, सबसे गरीब लोग कितना करते हैं खर्च?

5.45 लाख महिलाओं को अब नहीं मिलेंगे मंईयां सम्मान के 2500 रुपए, हेमंत-कल्पना सोरेन पर बरसीं राफिया नाज

‘केजीएफ-3’ में नजर आयेंगे झारखंड के जनार्दन झा, 13 मई को कांस फिल्म फेस्टिवल में होंगे सम्मानित

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version