Tiger In Ranchi: रांची में बाघ! तीन गायों को मार डाला, दहशत में ग्रामीण, हेमंत सोरेन सरकार से लगायी सुरक्षा की गुहार

Tiger In Ranchi: रांची जिले के नामकुम प्रखंड में बाघ से लोगों में दहशत है. रुडुंगकोचा और हुआंगहातू के बाद लाली पंचायत के हेसो बंडाहारा जंगल में तीन गायों को बाघ ने मार डाला. 500 मीटर के अंतराल में तीनों गायों के शव पड़े थे. जंगल में गोबर चुनने गई महिलाओं ने गायों के शवों को देखा. इसके बाद अन्य लोगों को इसकी सूचना दी गयी. ग्रामीणों ने सरकार और वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

By Guru Swarup Mishra | June 15, 2025 9:04 PM
an image

Tiger In Ranchi: नामकुम (रांची), राजेश वर्मा-रांची जिले के नामकुम प्रखंड के रुडुंगकोचा और हुआंगहातू के बाद बाघ ने लाली पंचायत के हेसो बंडाहारा जंगल में तीन गायों को मार डाला. तीनों गायों के शव 500 मीटर के अंतराल में पड़े थे. रविवार की सुबह जंगल में गोबर चुनने गई महिलाओं ने गायों के शवों को देखा. इसके बाद अन्य लोगों को इसकी सूचना दी. सूचना पंचायत में आग की तरह फैल गई. काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची एवं जांच की. जानकारी मिलने पर भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर हेसो पहुंचीं एवं ग्रामीणों से जानकारी लीं.

बुजुर्ग ने गायों के भागने और चिल्लाने की सुनी आवाज


बंडाहारा में रहने वाले लखिन दास मुंडा ने बताया कि देर रात दो से तीन बजे मवेशियों के जोर-जोर से चिल्लाने और भागने की आवाज आयी, परंतु अकेला एवं जंगली जानवरों के डर से बाहर नहीं निकले. सुबह होने पर हेसो, गरुड़पीढ़ी के लोगों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों ने सुबह जंगल में तीन मवेशियों को मृत पाया. तीनों के गले में दांत का और पीठ में नाखून के निशान थे. ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि बाघ या चीता ने ही गायों को मारा है.

सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे डॉक्टर और एक्सपर्ट


घटना की सूचना देने के बाद वनपाल, वन प्रहरी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौके पर डॉक्टर एवं एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया परंतु घंटों इंतजार के बाद भी वे नहीं पहुंचे. थक-हार कर शाम होने पर ग्रामीण गांव लौट गए. वन विभाग के लोगों ने बताया कि मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता नहीं होने की वजह से संपर्क नहीं हो पाया. सोमवार की सुबह डॉक्टरों के साथ टीम आएगी. आरती कुजूर ने ग्रामीणों को रात एवं अहले सुबह जंगल ना जाने की सलाह दी. उन्होंने वन विभाग के वरीय अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की. ग्रामीणों ने सरकार और वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: RTI Workshop: झारखंड में 5 साल से सूचना आयुक्त नहीं, 25000 से अधिक वाद लंबित, CM और नेता प्रतिपक्ष को सौंपेंगे ज्ञापन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version