रांची के सिल्ली में एक घर में घुसा बाघ, रेस्क्यू में जुटी टीम, निषेधाज्ञा लागू, रॉयल बंगाल टाइगर से दहशत

Tiger In Ranchi: रांची जिले के सिल्ली में आवासीय परिसर में बाघ (रॉयल बंगाल टाइगर) घुस गया है. रेस्क्यू जारी है. ग्रामीणों की सुरक्षा के मद्देनजर निषेधाज्ञा लागू की गयी है. मुरी ओपी क्षेत्र की कोचो पंचायत में पूरण चंद महतो के आवासीय परिसर की 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लगायी गयी है. आज 25 जून की रात नौ बजे तक निषेधाज्ञा प्रभावी है. रांची के सदर अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा निषेधाज्ञा जारी की गयी है.

By Guru Swarup Mishra | June 25, 2025 4:43 PM
an image

Tiger In Ranchi: सिल्ली (रांची), विष्णु गिरि-रांची जिले के सिल्ली प्रखंड के मुरी ओपी क्षेत्र की कोचो पंचायत में पूरण चंद महतो के आवासीय परिसर में एक बाघ (रॉयल बंगाल टाइगर) घुसने के बाद लॉक हो गया है. बाघ की सूचना मिलने पर रेस्क्यू के लिए जिला प्रशासन द्वारा उपयुक्त कारवाई की जा रही है. रेस्क्यू के दौरान क्षेत्र में भीड़ जमा होने से रेस्क्यू टीम को कार्य में बाधा न हो एवं ग्रामीणों की जान-माल की सुरक्षा को देखते हुए सदर अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा बीएनएसएस की धारा-163 के अंतर्गत मौजा-मारदु पंचायत-कोचो, आवासीय परिसर पूरण चंद महतो, मुरी ओपी क्षेत्र की 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गयी है. आज रात नौ बजे तक निषेधाज्ञा प्रभावी है.

निषेधाज्ञा में इन पर है रोक


1- पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों तथा सरकारी कार्यक्रम एवं शवयात्रा को छोड़कर).
2- किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करना.
3- किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, जैसे बंदूक, राइफल, रिवॉल्वर, बम, बारूद आदि लेकर चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर).
4- किसी प्रकार का हरवे-हथियार जैसे-लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा भाला आदि लेकर चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों / कर्मचारियों को छोड़कर).
5- किसी प्रकार की बैठक या आमसभा का आयोजन करना.
यह निषेधाज्ञा आज 25.06.2025 की रात नौ बजे तक प्रभावी रहेगी.

ये भी पढ़ें: PM Modi Gift: केंद्रीय कैबिनेट की झारखंड को बड़ी सौगात, झरिया संशोधित मास्टर प्लान के लिए 5940 करोड़ मंजूर

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: रिमझिम बारिश से बदला रांची का मौसम, झारखंड के 8 जिलों में 3 घंटे में जोरदार बारिश की चेतावनी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version