Tiranga Yatra in Ranchi: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सम्मान में कांग्रेस ने रांची में निकाली तिरंगा यात्रा

Tiranga Yatra in Ranchi: पूरे देश की जनता सेना के साथ खड़ी है. आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने में सरकार के हर निर्णय में सरकार के साथ हैं. देश पर जब-जब संकट का दौर आया है, तब-तब भारतीय सेना ने अपने साहस और शौर्य से उस खतरे को टाला है. आज भी भारतीय सेना संयम के साथ पाकिस्तानी सेना को जवाब दे रही है. भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था, लेकिन पाकिस्तान द्वारा नागरिक इलाकों पर हमले किये जा रहे हैं, यह उसकी कायरता को दर्शाता है.

By Mithilesh Jha | May 9, 2025 7:25 PM
an image

Tiranga Yatra in Ranchi: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए चलाये गये भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को सलाम करने और सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए झारखंड कांग्रेस ने राजधानी रांची में तिरंगा यात्रा निकाली. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में शुक्रवार 9 मई को तिरंगा यात्रा कांग्रेस भवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक निकाली गयी.

भारतीय सेना पर हमें गर्व है – केशव महतो कमलेश

इस अवसर पर केशव महतो कमलेश ने कहा, ‘हमारे देश का मस्तक विश्व में ऊंचा बनाये रखने के लिए भारतीय सेना पर हमें गर्व है. पहलगाम में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या का बदला लेने के लिए सैनिकों ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को जिस तरह ध्वस्त किया है, वह अनुकरणीय है.’ उन्होंने कहा कि आतंकवाद को प्रश्रय देने वाले देश या व्यक्ति के खिलाफ किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई का कांग्रेस पार्टी समर्थन करती है.

‘जब-जब भारत पर संकट आया है, सेना ने उसे टाला है’

उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता सेना के साथ खड़ी है. आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने में सरकार के हर निर्णय में सरकार के साथ हैं. देश पर जब-जब संकट का दौर आया है, तब-तब भारतीय सेना ने अपने साहस और शौर्य से उस खतरे को टाला है. आज भी भारतीय सेना संयम के साथ पाकिस्तानी सेना को जवाब दे रही है. भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था, लेकिन पाकिस्तान द्वारा नागरिक इलाकों पर हमले किये जा रहे हैं, यह उसकी कायरता को दर्शाता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तिरंगा यात्रा सेना के साथ एकजुटता दखाने के लिए – उरांव

पूर्व मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि भारतीय सेना की कार्रवाई से देशवासियों के बीच उत्साह का माहौल है. तिरंगा यात्रा सेना के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने का प्रतीक है. भारतीय सेना ने हमेशा से अपने शौर्य और साहस से पूरी दुनिया में अपनी पहचान कायम की है. इस नाजुक मौके पर देश का हर नागरिक पूरी तरह सेना के साथ खड़ी है.

इसे भी पढ़ें : डीएसपीएमयू का नाम बदलने पर रार, भाजपा ने कहा- शिबू सोरेन पुल का नाम बदलकर बुधु भगत पुल करें

हम देश और सेना के साथ – डॉ इरफान अंसारी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि हम देश और सेना के साथ हैं. बिना किसी भेदभाव के. देश के सम्मान में सेना के मनोबल को ऊंचा रखने के लिए तिरंगे की शान में हमने यह तिरंगा यात्रा निकाली है. हम चाहते हैं कि आतंकवाद और आतंकवादी समाप्त हों.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में बनेगा एक और एयरपोर्ट, विकास को मिलेगी रफ्तार, 3 राज्यों को होगा फायदा

तिरंगा यात्रा में ये लोग भी हुए शामिल

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा सैनिकों के प्रति समर्थन दिखाने के लिए निकला है. कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचु, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, ममता देवी, जयशंकर पाठक, संजय लाल पासवान, राजीव रंजन प्रसाद, शमशेर आलम, ज्योति मथारू, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, अमूल्य नीरज खलको, सुरेंद्र सिंह, बिनय सिन्हा दीपू, राजेश गुप्ता, आलोक दुबे व अन्य शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: 9 मई को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें कीमत

महिला सशक्तिकरण की दिशा में टाटा स्टील का कदम : नोवामुंडी माइंस में महिलाओं को सौंपी एक शिफ्ट

Ranchi News: बूटी मोड़ की इस दुकान में बन रही लड़ाकू सेना की वर्दी, जांच शुरू

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बंगाल से जेएमबी के 2 आतंकवादी गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version