पिपरवार. 29 जून को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल द्वारा शुभारंभ किये जा रहे तीर्थ दर्शन योजना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बचरा में मंगलवार को निमंत्रण पत्र बांटे. उन्हें बताया गया कि सांसद 29 जून को उक्त योजना का शुभारंभ कर रहे हैं. तीर्थ यात्रा से पूर्व नर्सिंग स्थान परिसर में एक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है. इसके बाद बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को विंध्याचल, काशी, प्रयागराज, हनुमान गड़ी व अयोध्या के लिए रवाना किया जायेगा. शुरुआत में तीर्थ यात्रा के लिए हजारीबाग सदर व आसपास की पंचायतों के बुजुर्गों का चयन किया गया है. बाद में उनके संसदीय क्षेत्र के सभी पंचायतों से बुजुर्गों का चयन कर तीर्थ यात्रा के लिए भेजा जायेगा. सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण मंडल ने लोगों से तीर्थ दर्शन उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है.
संबंधित खबर
और खबरें