Ranchi News : होल्डिंग टैक्स जमा करने का आज अंतिम दिन, इसके बाद जुर्माना
निगम ने अबतक वसूला 79 करोड़ टैक्स
By SUNIL PRASAD | March 30, 2025 8:09 PM
रांची. 31 मार्च वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतिम दिन है. इस दिन तक होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करनेवाले भवन मालिकों से निगम जुर्माने के साथ टैक्स वसूलेगा. इसे लेकर निगम द्वारा आम सूचना जारी की गयी है. जिसमें सभी भवन मालिकों से अपील की गयी है कि 31 मार्च तक हर हाल में टैक्स का भुगतान कर दें.
ईद की छुट्टी में भी खुला रहेगा निगम व डोरंडा अंचल कार्यालय
31 मार्च (सोमवार) को ईद की छुट्टी है, लेकिन प्रशासक के आदेश पर इस दिन कचहरी स्थित निगम भवन व डोरंडा अंचल कार्यालय में जनसुविधा केंद्र खुला रहेगा. इन केंद्रों पर लोग आसानी से टैक्स का भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा 53 वार्डों में निगम के टैक्स कलेक्टर डोर-टू-डोर जाकर लोगों से टैक्स कलेक्शन का काम करेंगे. इसके अलावा निगम के वेबसाइट पर भी ऑनलाइन टैक्स का भुगतान किया जा सकता है.
इस वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड टैक्स की वसूली
नगर निगम द्वारा अब तक होल्डिंग टैक्स के मद में 79 करोड़ की राशि वसूली गयी है. यह टैक्स कलेक्शन का अब तक का रिकॉर्ड है. ज्ञात हो कि निगम ने पिछले साल 71 करोड़ टैक्स मद में वसूला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।