निकाल लीजिए स्वेटर-रजाइयां, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, रांची समेत झारखंड के कई जिलों में झमाझम वर्षा, देखें PHOTOS
Today Weather Ranchi Jharkhand: झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में झमाझम वर्षा हुई है. अब कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इसलिए गर्म कपड़े अभी से निकाल लें.
By Mithilesh Jha | December 9, 2024 10:35 AM
Today Weather Ranchi Jharkhand: झारखंड वालों गर्म कपड़े निकाल लीजिए. स्वेटर और रजाइयां भी निकाल लीजिए. कल से रांची समेत झारखंड के सभी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. बंगाल की खाड़ी में बने पश्चिमी विक्षोभ की वजह से एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन तैयार हुआ. इसके असर से राजधानी रांची समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. अब तापमान गिरेगा और कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
गढ़वा में देर रात, पलामू में तड़के हुई बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार देर रात से लेकर सोमवार तक झारखंड के कई जिलों में बारिश हुई. गढ़वा जिले में रात में हल्की बारिश हुई. पलामू में अहले सुबह करीब तीन बजे से हल्की बारिश शुरू हुई, जो सुबह 5:15 बजे तक होती रही.
पतरातू में सुबह 8:15 बजे से हुई झमाझम वर्षा
राजधानी रांची से सटे झारखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पतरातू में सुबह लगभग 8:15 बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई. बोकारो में पहले तो बूंदाबांदी हुई, लेकिन बाद में यहां भी झमाझम बारिश होने लगी. बेरमो में कुहासे के साथ बारिश हो रही है. सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल में सुबह 9 बजे से बूंदाबूंदी शुरू हो गई. थोड़ी ही देर में वहां झमाझम बारिश होने लगी.
गुमला में सुबह 7-7:30 बजे तक वर्षा से जहां-तहां जलजमाव
गुमला में सुबह 7 बजे से साढ़े 7 बजे तक बारिश हुई. बारिश रुकने के बाद चारों तरफ जलजमाव हो गया. आसमान में अभी भी बादल छाए हैं. सुबह-सुबह हुई बारिश की वजह से विद्यार्थियों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हुई. खासकर ग्रामीण इलाकों के बच्चों को, जो कच्ची सड़क से जाते हैं. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।