शौचालय बना, नहीं हो सका चालू

उच्च विद्यालय बंता-हजाम में पिछले दो वर्षों से एक शौचालय बनकर तैयार है. लेकिन आज तक इसका लाभ बच्चों को नहीं मिला.

By VISHNU GIRI | June 13, 2025 6:18 PM
an image

सिल्ली.

उच्च विद्यालय बंता-हजाम में पिछले दो वर्षों से एक शौचालय बनकर तैयार है. लेकिन आज तक इसका लाभ बच्चों को नहीं मिला. शौचालय बनने के बाद इसके टैंक के ढक्कन की गुणवत्ता इतनी खराब थी कि अपने आप ही टूटकर धंस गये. बाद में शौचालय का पिछला हिस्सा भी टूट गया. इस कारण आज तक इस शौचालय का लाभ विद्यालय को नहीं मिला. अलबत्ता इस शौचालय के निर्माण किये जाने के कारण उस जगह स्कूल में जमीन भी बेकार हो गयी है. प्रधानाध्यापक डॉ समीर हजाम ने बताया कि शौचालय किस मद से बना है, यह उनको नहीं पता है. लेकिन करीब दो साल पहले से शौचालय बना है. जिसके बाद से एक दिन भी इसका उपयोग नहीं किया गया है. प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय परिसर में बेकार शौचालय और जर्जर भवन को हटा दिया जाये तो वहां नवनिर्माण कराया जा सकता है. विद्यालय में पुस्तकालय और क्लास रूम की कमी है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version