प्रतिनिधि, खलारी. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में भाजपा खलारी मंडल, विहिप बजरंग दल तथा खलारी व्यवसायी संघ के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया. मशाल जुलूस केडी हिंदूगढ़ी चौक से शुरू होकर केडी बाजार होते हुए खलारी शहीद चौक तक गया. वहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का पुतला जलाया गया. मशाल जुलूस के माध्यम से लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. हिन्दुस्तान जिंदाबाद तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये. इस जुलूस में बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं, व्यवसायी शामिल हुए और घटना की कड़ी निंदा की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार धर्म पूछकर निर्दोष पर्यटकों की हत्या की गयी है, वह बहुत शर्म की बात है. नारा लगा रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान संभल जाओ अब वह भारत नहीं है, तुमने जितने निर्दोषों का खून बहाया है, एक-एक हत्या का बदला भारत लेगा. लोगों ने हाथों में मशाल लेकर पहलगाम हमले के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. लोगों ने कहा कि देश विरोधियों को माफ नहीं करेंगे. हिंदुओं की हत्या बंद करो, जैसे नारे लगाये. भाजपा नेता अरविंद सिंह ने कहा कि हिंदुओं की सहनशीलता को कोई कायरता समझने की भूल न करें. देश की 140 करोड़ जनता इस जघन्य हत्याकांड का बदला लेगी. लोगों का गुस्सा इतना ज्यादा था कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के पुतले को जलाने से पहले पिटाई भी की. जुलूस में भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल गंझू, रामसूरत यादव, अरविंद सिंह, शत्रुंजय सिंह, प्रताप यादव, दिलीप पासवान, दिलीप गंझू, राकेश सिंह, सरोजनी देवी, किरण देवी, ममता देवी, बीना देवी, उदय सिंह, अजीत, सुशील अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, गोविंद सिन्हा, पंकज मिश्रा, शशि तूरी, योगेश्वर राम, मुकेश यदुवंशी, दीपक बहादुर, टाइगर संजीत महतो, रवि तूरी, अभिषेक सिंह, विरेंद्र मुंडा, सत्येंद्र खरवार, अंशु लालू मेहता, गुड्डू गिरि, दिलीप मेहता, संजय सिंह, प्रदीप सिंह, प्रदीप प्रमाणिक, पवन गुप्ता, दीपक गुप्ता, हरि विश्वकर्मा, रवि करमाली, अजय केसरी, कामख्या सिंह, सोनू सिंह, अभय सिंह, संजय सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे. पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन 24 खलारी 01: मशाल जुलूस में शामिल भाजपा, बजरंगदल व व्यवसायी संघ के लोग.
संबंधित खबर
और खबरें