रांची. राजधानी में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने बिजली वितरण निगम की खामियों को उजागर कर दिया है. रविवार दोपहर हुई भारी बारिश के बाद कुछ इलाकों में 24 घंटे बिजली गुल रही. एचइसी सेक्टर वन पंचमुखी हनुमान मंदिर और सेक्टर टू के साइट फोर इलाके में रविवार को आयी आंधी-बारिश से बिजली आपूर्ति बाधित रही. यहां आंधी की चपेट में आने से बिजली के चार खंभों को भारी नुकसान पहुंचा. बिजली का तार टूट कर जमीन पर गिर गया. एक विशाल पेड़ भी धराशायी हो गया. कार्यपालक अभियंता के अनुसार लगातार बारिश से मिट्टी गीली हो जाने से काम करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बड़ी मुश्किल से अतिरिक्त बिजलीकर्मियों की मदद से पोल को खड़ा किया गया. पिछले 48 घंटों की अगर बात करें तो लाली और पलांडू फीडर से रविवार को कई अन्य मोहल्लों में पूरी रात बिजली गुल रही. फीडर की 11 हजार लाइन ब्रेकडाउन होने के कारण शहर में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी रही. सोमवार को हुई बारिश के बाद अशोकनगर के अशोक विहार कॉलोनी के कुछ अपार्टमेंट में बारिश का पानी घुस जाने से दो ट्रांसफार्मरों की बिजली सुरक्षा कारणों से बंद करनी पड़ी. हटिया-सिंह मोड़ से जुड़े कुछ मोहल्लों में देर रात आपूर्ति बहाल होते ही लोगों ने राहत की सांस ली.
संबंधित खबर
और खबरें