रांची. कोलकाता में विश्वा बांग्ला मेला प्रांगण में शुरू हुए दो दिवसीय कार्यक्रम में झारखंड पर्यटन विभाग ने पहले दिन शानदार प्रस्तुति दी. शुक्रवार को पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित रोड शो में झारखंडी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया. कलाकारों ने झारखंड की समृद्ध संस्कृति और विरासत को समेटते हुए गीत और नृत्य प्रस्तुत किये. साथ ही छऊ नृत्य के माध्यम से पौराणिक कथाओं की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर झारखंड की ओर से पारंपरिक लोकनृत्य, नाटक, झारखंडी हस्तशिल्प, स्थानीय स्वादिष्ट भोजन, लाइट एंड साउंड शो और वर्चुअल टूर जैसे कई आकर्षण शामिल किये गये.
संबंधित खबर
और खबरें