मैक्लुस्कीगंज. लगातार हो रही बारिश से यहां पर्यटकों का आना फिलहाल थम गया है. गेस्ट हाउस संचालकों व पर्यटन से जुड़े लोगों के अनुसार भारी बारिश व खराब मौसम की वजह से पर्यटक नये लोकेशन की तलाश कर रहे हैं. मौसम की स्थिति ने कई सारी समस्याओं को जन्म दिया है. सड़कों पर जलजमाव और बारिश से परिवहन प्रभावित हुआ है. मूसलाधार बारिश से मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के टूरिस्ट पॉइंट वाले इलाकों में फिसलन, विषैले सांपों, जानवरों से चोटिल होने की अत्यधिक आशंका रहती है. जरूरी संसाधनों के अभाव में भी यात्रा करना काफी मुश्किल हो गया है. ऐसे में पर्यटन प्रभावित हो रहा है. पर्यटकों ने फिलहाल मैक्लुस्कीगंज आने का विचार छोड़ दिया है. यात्री अब अपनी बुकिंग नहीं करा रहे हैं. अगर हम विदेशी पर्यटकों की संभावनाओं की बात करें, तो इसका विदेशी पर्यटकों पर कोई असर नहीं पड़ा है, क्योंकि वे संभवतः नवंबर दिसंबर महीने में भारत व मैक्लुस्कीगंज आते हैं. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि बारिश थमने के बाद एक बार पुनः यात्रियों का मैक्लुस्कीगंज आना शुरू हो जायेगा. ज्ञात हो कि विश्व का एक मात्र एंग्लो इंडियन गांव मैक्लुस्कीगंज पर्यटन के साथ-साथ एजुकेशन हब के नाम से भी विख्यात है. जहां पूरे राज्य से विद्यार्थी गंज में रह कर पठन पाठन करते हैं. वहीं सैलानियों व पर्यटकों का आना जाना पूरे वर्ष लगा रहता है.
संबंधित खबर
और खबरें