झारखंड में ट्रैफिक पुलिस का कारनामा, कार मालिक को भेज दिया बिना हेलमेट गाड़ी चलाने का चालान
Traffic Police Jharkhand: झारखंड में ट्रैफिक पुलिस ने कार मालिकों का भी बिना हेलमेट गाड़ी चलाने का चालान काटना और भेजना शुरू कर दिया है. राजधानी रांची में एक कार मालिक के साथ ऐसा हुआ है. पढ़ें रिपोर्ट.
By Mithilesh Jha | January 20, 2025 10:01 AM
Traffic Police Jharkhand: झारखंड की राजधानी रांची में ट्रैफिक पुलिस किसी भी ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर चालान काट रही है. चालान वाहन मालिकों के मोबाइल पर भेजा जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस चालान भेजने में कई बार गलतियां भी कर रही है. गलत चालान मिलने पर वाहन मालिक परेशान हो रहे हैं. काम छोड़कर ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला ‘राजधानी भंडार, बाजरा’ के संचालक सुमित केसरी के साथ हुआ है. सुमित केसरी को ट्रैफिक पुलिस की ओर से 17 जनवरी 2025 को उनके मोबाइल पर एक चालान भेजा गया.
चालान में बिना हेलमेट दिख रहा स्कूटी चालक
चालान में फोटो में साफ दिख रहा है कि दो पहिया वाहन है. स्कूटी का चालक बिना हेलमेट पहने स्कूटी चला रहा है. स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर – जेएच 01 एफवी 9415 स्पष्ट दिख रहा है. सुमित केसरी चार पहिया वाहन (कार) के मालिक हैं. कार का रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच01एफवी-9475 है. सुमित केसरी का कहना है कि इतने संसाधन के बाद भी ट्रैफिक पुलिस आंख बंद करके काम कर रही है.
ट्रैफिक पुलिस के ऐसे कारनामों की वजह से लोग परेशान हैं. उनका कहना है कि छोटी-छोटी गलती के कारण लोग कई दिन तक परेशान रहते हैं. उधर, ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने कहा है कि चालान काटने के लिए मैन पावर बढ़ाया गया है. आने वाले दिनों में इन समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा. हाल के दिनों में चालान की संख्या बढ़ी है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।