अगस्त और सितंबर में रांची होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई का बदला समय, देखिए लिस्ट

Train News: ट्रैफिक ब्लॉक के कारण अगस्त और सितंबर के महीने में रांची से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होगी. रांची से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. यात्रा के दौरान असुविधा से बचने के लिए यहां देखिए रद्द हुए ट्रेनों की पूरी सूची.

By Dipali Kumari | July 3, 2025 10:40 AM
an image

Train News: रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है. दरअसल चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए रेलवे द्वारा ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कारण कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा. इस दौरान कई ट्रेनें रद्द रहेंगी, तो वहीं कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के प्रस्थान समय में भी बदलाव किया गया है.

रांची होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण अगस्त और सितंबर के महीने में रांची से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होगी. रांची से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. यात्रा करने से पूर्व अपने ट्रेन की स्थिति जांच लें, ताकि सफर के दौरान आपको किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस 18 अगस्त से 10 सितंबर तक
  • ट्रेन संख्या 17007 चर्लपल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस (वाया रांची) 26 अगस्त और 9 सितंबर
  • ट्रेन संख्या 17008 दरभंगा-चर्लपल्ली एक्सप्रेस (वाया रांची) 29 अगस्त और 12 सितंबर
  • ट्रेन संख्या 18523 विशाखापत्तनम -बनारस एक्सप्रेस (वाया रांची) 27, 31 अगस्त, 07 और 10 सितंबर
  • ट्रेन संख्या 18524 बनारस-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस (वाया रांची) 28 अगस्त, 01, 08 और 11 सितंबर
  • ट्रेन संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस (वाया रांची) 28 अगस्त
  • ट्रेन संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस (वाया रांची) 31 अगस्त
  • ट्रेन संख्या 07051 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल 30 अगस्त
  • ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल 02 सितंबर
  • ट्रेन संख्या 07005 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल 01 सितंबर
  • ट्रेन संख्या 07006 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल 04 सितंबर
  • ट्रेन संख्या 15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस : 09 सितंबर
  • ट्रेन संख्या 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस (वाया रांची) 07 सितंबर
  • ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस (वाया रांची) 09 सितंबर
  • ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (वाया रांची) 06 सितंबर
  • ट्रेन संख्या 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस (वाया रांची) 08 सितंबर
  • ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस 08 सितंबर

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

  • 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस (22, 24, 26, 28 अगस्त) तीन घंटे की देरी से प्रस्थान
  • 12836 बेंगलुरु-हटिया एक्सप्रेस (26, 28 अगस्त, 9 सितंबर): 06 घंटे की देरी से प्रस्थान
  • 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (30 अगस्त): 03 घंटे की देरी से प्रस्थान
  • 18309 संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस (02 सितंबर): छह घंटे की देरी से प्रस्थान
  • 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस (01 सितंबर) : छह घंटे की देरी से प्रस्थान
  • 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस (05 सितंबर): एक घंटे की देरी से प्रस्थान

इसे भी पढ़ें

Crime News: पलामू में पति ने टांगी से गला काटकर की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में रिम्स और राज्य सरकार से मांगा जवाब, पूछे कई सवाल

Ranchi: 558 करोड़ की लागत से बना रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर, अब 5 मिनट में तय होगी 30 मिनट की दूरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version