क्या होगी ट्रेन की टाइमिंग और क्या होगा रूट
दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय ने रेलवे बोर्ड को स्वीकृति के लिए समय सारिणी भेज दी है. भेजी गई समय सारणी के मुताबिक, ट्रेन दो फरवरी को टाटा से दोपहर 2.50 बजे रवाना होगी. चक्रधरपुर से दोपहर 3.50 बजे, राउरकेला से शाम 5.45 बजे, हटिया से रात 9.20 बजे, रांची से रात 9.50 बजे, मुरी से रात 11.00 बजे, बोकारो से रात 12.20 बजे, गोमो से रात 1.18 बजे, कोडरमा से रात 2.20 बजे, गया से सुबह 4.00 बजे, डेहरी ओन सोन से सुबह 5.10 बजे, सासाराम से सुबह 5.30 बजे, दिनदयाल उपाध्याय से सुबह 7.10 बजे और वाराणसी से सुबह 8.10 बजे खुलकर दोपहर 12.00 बजे अयोध्या पहुंचेगी.
अयोध्या से लौटने का समय
वहीं, चार फरवरी को अयोध्या से ट्रेन रात 8.35 बजे रवाना होगी. यह वाराणसी से रात 2.15 बजे, दिनदयाल उपाध्याय से सुबह 3.20 बजे, सासाराम से सुबह 4.35 बजे, डेहरी ओन सोन से सुबह 4.55 बजे, गया से सुबह 6.50 बजे, कोडरमा से सुबह 8.05 बजे, गोमा से सुबह 9.50 बजे, बोकारो से सुबह 10.50 बजे, मुरी से दोपहर 12.15 बजे, रांची से दोपहर 1.45 बजे, हटिया से दोपहर 2.05 बजे, राउरकेला से शाम 6.00 बजे और चक्रधरपुर से शाम 7.30 बजे खुलकर रात 8.30 बजे टाटा पहुंचेगी.
अयोध्या के लिए बोकारो होकर गुजरेंगी स्पेशल ट्रेनें
22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा होनी है. इसको लेकर 29 जनवरी से स्पेशल ट्रेन बोकारो होकर गुजरने की चर्चा है. इनमें 29 जनवरी को व 19 फरवरी को टाटा से दर्शन नगर रेलवे स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन खुलेगी, जो देर रात करीब 12.15 बजे बोकारो पहुंचेगी. 31 व 21 को दर्शन नगर से वापसी के लिए खुलेगी. वहीं बोकारो रेलवे स्टेशन से पांच व 26 फरवरी व दर्शन नगर के लिए अपराह्न 15.15 बजे खुलेगी. वहीं सात व 29 फरवरी को दर्शन नगर से खुलकर अगले दिन शाम करीब साढ़े सात बजे बोकारो पहुंचेगी. इसके अलावा दो फरवरी को टाटा से अयोध्या के लिए रवाना होगी, जो देर रात करीब सवा दो बजे बोकारो पहुंचेगी. वहीं रांची से दर्शन नगर के लिए 12 फरवरी को स्पेशल ट्रेन खुलेगी, जो अपराह्न करीब तीन बजे बोकारो होकर गुजरेगी. इसके अलावा पांच व 16 फरवरी को हावड़ा व बालासोर से अयोध्या के लिए ट्रेन खुलेगी जो देर रात करीब तीन बजे भोजूडीह स्टेशन होकर गुजरेगी. हालांकि, बोकारो से गुजरने वाले इन ट्रेनों का नंबर अभी भी स्पष्ट नहीं है. आद्रा मंडल के वाणिज्य प्रबंधक विकास कुमार के मुताबिक, कोट आधिकारिक रूप से अभी तक सूचना नहीं मिली है. दक्षिण पूर्व मुख्यालय द्वारा इन ट्रेनों की घोषणा समय पर की जायेगी.
Also Read: झारखंड में उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आकर चार लोगों की मौत, दो घंटे बाधित रही ट्रेन सेवा