Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आद्रा मंडल में विकास कार्य के कारण इन ट्रेनों पर पड़ेगा प्रभाव

Train News: आद्रा मंडल में विकास कार्य के लिए ब्लॉक लिया गया है. इस वजह से कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इसमें खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस और टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस शामिल हैं. ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग और विलंब से चलाया जायेगा. इसकी जानकारी रेलवे की ओर से दी गयी है.

By Rupali Das | June 22, 2025 10:19 AM
an image

Train News: अगर आप ट्रेन में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्य होने के कारण ब्लॉक लिया गया है. इस वजह से ट्रेनों का परिचालन कुछ दिनों के लिए प्रभावित रहेगा. इस संबंध में रेलवे की ओर से मिली जानकारी मिली है कि 23, 26 और 27 जून को खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस (18035) अपने निर्धारित प्रस्थान समय की जगह दो घंटे देर से खड़गपुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी.

24 जून को बदले हुए रास्ते से चलेगी टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस

इसी तरह 24, 25, 28 और 29 जून को हटिया- खड़गपुर एक्सप्रेस (18036) अपने निर्धारित प्रस्थान समय की जगह दो 8 घंटे विलंब से हटिया स्टेशन से प्रस्थान करेगी. वहीं, 24 जून को टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (18601) अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला, मुरी के बदले परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी होकर चलेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चक्रधरपुर मंडल में भी कई ट्रेनें रद्द

इधर, चक्रधरपुर मंडल में भी विकास कार्य को लेकर कुछ ट्रेनों के आवागमन में बदलाव किया गया है. यह बदलाव दक्षिण पूर्व रेलवे में चक्रधरपुर मंडल के सलगा झरी वेस्ट केबिन पर विकास कार्य के मद्देनजर किया गया है. इसके तहत कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. इसकी जानकारी धनबाद के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने दी है. इस दौरान झाड़ग्राम – धनबाद- झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस 23 जून को नहीं चलेगी और बरकाकाना-टाटा-बरकाकाना मेमू का परिचालन भी 23 जून तक रद्द रहेगा.

इसे भी पढ़ें 

रांची से टाटानगर की दूरी जल्द ही होगी कम, 140 करोड़ से होगा सिल्ली-इलू बाईपास रेल लाइन का निर्माण

छह जुलाई को घुरती रथ और मुहर्रम, पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के लिए दिये दिशा-निर्देश

जमीन विवाद में सगे बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत की नींद सुलाया, साबल से मारकर की हत्या

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version