24 जून को बदले हुए रास्ते से चलेगी टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस
इसी तरह 24, 25, 28 और 29 जून को हटिया- खड़गपुर एक्सप्रेस (18036) अपने निर्धारित प्रस्थान समय की जगह दो 8 घंटे विलंब से हटिया स्टेशन से प्रस्थान करेगी. वहीं, 24 जून को टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (18601) अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला, मुरी के बदले परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी होकर चलेगी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चक्रधरपुर मंडल में भी कई ट्रेनें रद्द
इधर, चक्रधरपुर मंडल में भी विकास कार्य को लेकर कुछ ट्रेनों के आवागमन में बदलाव किया गया है. यह बदलाव दक्षिण पूर्व रेलवे में चक्रधरपुर मंडल के सलगा झरी वेस्ट केबिन पर विकास कार्य के मद्देनजर किया गया है. इसके तहत कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. इसकी जानकारी धनबाद के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने दी है. इस दौरान झाड़ग्राम – धनबाद- झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस 23 जून को नहीं चलेगी और बरकाकाना-टाटा-बरकाकाना मेमू का परिचालन भी 23 जून तक रद्द रहेगा.
इसे भी पढ़ें
रांची से टाटानगर की दूरी जल्द ही होगी कम, 140 करोड़ से होगा सिल्ली-इलू बाईपास रेल लाइन का निर्माण
छह जुलाई को घुरती रथ और मुहर्रम, पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के लिए दिये दिशा-निर्देश
जमीन विवाद में सगे बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत की नींद सुलाया, साबल से मारकर की हत्या