Transfer-Posting: झारखंड प्रशासनिक सेवा के नौ अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, स्वास्थ्य विभाग के उपसचिव बनाए गए अनंत कुमार
Transfer-Posting: राज्य सरकार की ओर से झारखंड प्रशासनिक सेवा के नौ पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
By Guru Swarup Mishra | September 14, 2024 5:58 PM
Transfer-Posting: रांची-झारखंड प्रशासनिक सेवा के नौ अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है. अनंत कुमार को स्वास्थ्य विभाग में उपसचिव बनाया गया है. जुल्फिकार अली नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव बनाए गए हैं. जावेद अनवर को कल्याण विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. सीमा दीपिका टोप्पो एटीआई में उपनिदेशक (हिंदी) बनायी गयी हैं. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव बने जुल्फिकार अली
दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल (रांची) के आयुक्त के सचिव जुल्फिकार अली का तबादला किया गया है. उन्हें अगले आदेश तक नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है.
कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव बनाए गए जावेद अनवर
दुमका के जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के निदेशक पद पर पदस्थापित जावेद अनवर का भी तबादला कर दिया गया है. उन्हें स्थानांतरित करते हुए अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव पद पर पदस्थापित किया गया है.
अनंत कुमार का भी ट्रांसफर
चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त के पद पर पदस्थापित अनंत कुमार का भी ट्रांसफर किया गया है. स्वास्थ्य विभाग में उपसचिव के पद पर इन्हें स्थानांतरित किया गया है.
विभूति मंडल का भी तबादला
देवघर के कार्यपालक दंडाधिकारी विभूति मंडल का भी तबादला किया गया है. इन्हें स्थानांतरित करते हुए संताल परगना प्रमंडल (दुमका) के प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है. विशालदीप खलखो को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग में उपसचिव बनाया गया है. मिनाक्षी भगत को परिवहन विभाग में अवर सचिव बनाया गया है. राजीव कुमार मधुपुर (देवघर) में अनुमंडल पदाधिकारी बनाए गए हैं.
सीमा दीपिका टोप्पो एटीआई में उपनिदेशक
सिमडेगा के कार्यपालक दंडाधिकारी सीमा दीपिका टोप्पो को एटीआई में उपनिदेशक (हिंदी) पद पर पदस्थापित किया गया है. दुमका के कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह का भी ट्रांसफर किया गया है. इन्हें पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में कार्यपालक दंडाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।