मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज के हेसालौंग मुंडाटोली गांव में लगा 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया, जिससे गांव का एक बड़ा हिस्सा अंधेरे में डूब गया है. ट्रांसफॉर्मर जल जाने से 50 से 60 घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. ग्रामीणों संग महावीर मुंडा, नागदेव मुंडा, कपिल मुंडा, शंकर भुइयां, राजू भुइयां, अंजू कुमारी, सुनीता देवी, काली देवी, राजकुमारी देवी, सुलेखा देवी, बासो देवी, सोनी देवी, कुंती देवी, गायत्री देवी, जीतू देवी, रूपा देवी, आकाश कुमार, इंद्र लोहरा, राजू मुंडा राजीव मुंडा, कैला पाहन, भांगड़ा मुंडा, खुड़िया मुंडा, तुला मुंडा, नरेंद्र मुंडा, नरेंद्र मुंडा, बबलू प्रसाद, आनंद मुंडा, चंदन कुमार, विजय मुंडा, सुनीता देवी, कारो सैरा देवी, प्रगतिया देवी, ललिता देवी, प्रमिला देवी, तुलसी देवी, सुवतिया देवी, अजय मुंडा, लाल बाबू, श्रवण प्रसाद अन्य ने बताया कि बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद ट्रांसफॉर्मर खराब जल गया. एक सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत या बदलने की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. इस कारण बच्चों की पढ़ाई से लेकर घरेलू कामकाज तक सब कुछ प्रभावित हो रहा है. अंततः ग्रामीणों ने उक्त समस्या से कांग्रेस युवा नेता सह विधायक प्रतिनिधि शशि मुंडा को अवगत कराते हुए कहा कि बरसात के दिनों में सांप-बिच्छू का खतरा भी बना रहता है. बिजली आपूर्ति बाधित रहने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे ग्रामीणों के समक्ष स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न होने की संभावना बनी हुई है. वहीं मरीजों, शिशुओं व बुजुर्गों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर जलने की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. कांग्रेस युवा नेता शशि मुंडा ने दो दिनों के अंदर मुंडाटोली में ट्रांसफॉर्मर बदल कर बिजली बहाल कराने का आश्वासन दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें