रांची. झारखंड आदिवासी अभियंता संघ की सोमवार को बैठक हुई. बैठक में सरहुल शोभायात्रा के मद्देनजर कचहरी रोड में सेवा शिविर लगाने का निर्णय लिया गया. शिविर में शोभायात्रा का स्वागत व सरना समितियों के पाहनों अौर अगुवाओं के साथ ही विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया जायेगा. यहां संघ की ओर से स्टेज का निर्माण कराया गया है. वहीं कचहरी रोड पर शहीद चौक तक लाइटिंग व साउंड की व्यवस्था की गयी है. बैठक में संघ के सरहुल पूजा समिति के अध्यक्ष सोमर उरांव, समीर लकड़ा, देवसहाय भगत, विनोद कच्छप, कमल मुंडा, दीपक गाड़ी, सुरेश तिर्की, प्रेमचंद तिग्गा, विजय उरांव आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें