Table of Contents
- 5 आदिवासियों की हत्या की जांच के लिए कांग्रेस ने भेजी टीम
- पूर्णिमा जाने से पहले बंधु तिर्की ने किया ट्वीट
- बंधु ने की बिहार सरकार से दोषियों पर कार्रवाई की मांग
- पूर्णिया के टेटगामा आदिवासी टोला में हुई बर्बर घटना
- पेट्रोल छिड़ककर आग लगाया और जलती पराली में जिंदा फेंक दिया
- Tribal Family Killed in Bihar: जघन्य हत्याकांड में 3 गिरफ्तार
- डायन-बिसाही और झाड़-फूंक के अंधविश्वास में हुई हत्या
- बबूलाल उरांव के छोटे बेटे की आंखों के सामने हुआ सब कुछ
Tribal Family Killed in Bihar: बिहार में डायन-बिसाही के आरोप में आदिवासी परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाने के मामले की जांच के लिए झारखंड कांग्रेस ने अपना एक दल बिहार भेजा है. यह दल बिहार के पूर्णिया में आदिवासी परिवारों पर हुई बर्बरता की जांच करेगी और उसकी रिपोर्ट देगी. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बंधु तिर्की की अगुवाई वाली टीम में अमूल्य नीरज खलखो, जोसाई मरांडी, राज उरांव और सोमनाथ मुंडा शामिल हैं. सभी सड़क मार्ग से पूर्णिया गये हैं.
5 आदिवासियों की हत्या की जांच के लिए कांग्रेस ने भेजी टीम
पूर्णिया से एक साथ 5 आदिवासियों को जिंदा जलाने की घटना का मामला सामने आने के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस केशव महतो कमलेश ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की के नेतृत्व में 5 सदस्यीय दल का गठन किया. यह दल मंगलवार को रांची से पूर्णिया के लिए रवाना हो गया.
पूर्णिमा जाने से पहले बंधु तिर्की ने किया ट्वीट
बिहार के पूर्णिया रवाना होने से पहले बंधु तिर्की ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘बिहार के पूर्णिया जिले में अंधविश्वास की भयंकर आग में एक ही परिवार के 5 आदिवासी सदस्यों की निर्मम हत्या ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है. डायन-बिसाही जैसे अंधविश्वासी आरोपों के चलते इस तरह की बर्बरता न केवल मानवता पर कलंक है, बल्कि यह आदिवासी समाज की सुरक्षा और सम्मान पर भी सीधा प्रहार है.’
बिहार के पूर्णिया ज़िले में अंधविश्वास की भयंकर आग में एक ही परिवार के पाँच आदिवासी सदस्यों की निर्मम हत्या ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। डायन बिसाही जैसे अंधविश्वासी आरोपों के चलते इस तरह की बर्बरता न केवल मानवता पर कलंक है, बल्कि यह आदिवासी समाज की सुरक्षा और सम्मान पर…
— BANDHU TIRKEY (@bandhu_tirkey) July 8, 2025
बंधु ने की बिहार सरकार से दोषियों पर कार्रवाई की मांग
बंधु ने आगे लिखा, ‘इस अमानवीय कृत्य की हम घोर निंदा करते हैं और बिहार सरकार, विशेषकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हैं कि इस जघन्य अपराध में शामिल दोषियों को अविलंब गिरफ़्तार कर कठोरतम सज़ा दिलायी जाये. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाये कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो.’
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पूर्णिया के टेटगामा आदिवासी टोला में हुई बर्बर घटना
पूर्णिया जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर पूर्णिया पूर्व प्रखंड की रजीगंज पंचायत के टेटगामा आदिवासी टोला में यह एक ही परिवार के 5 लोगों को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया गया था. मृतकों के शव उनके घर से 2 किलोमीटर दूर दरगाह घेसरिया बहियार में जलकुंभी से भरे तालाब से बरामद किये गये.
पेट्रोल छिड़ककर आग लगाया और जलती पराली में जिंदा फेंक दिया
आदिवासी परिवार के सभी लोगों के साथ मारपीट करने के बाद उनके शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गयी. फिर घर के पास ही मकई की पराली जलाकर सभी को उसमें जिंदा फेंक दिया गया. सभी की मौत हो जाने के बाद एक ट्रैक्टर से उनके शवों को मृतकों के घर से 2 किलोमीटर दूर जलकुंभी से भरे एक तालाब में फेंक दिया गया. शवोंम को ठिकाने लगाने के लिए ट्रैक्टर चालक को 40 हजार रुपए दिये गये थे.
Tribal Family Killed in Bihar: जघन्य हत्याकांड में 3 गिरफ्तार
मृतकों के नाम कातो देवी (70), उनका बेटा बाबूलाल उरांव (50), बहू सीता देवी (40), पोता मंजीत कुमार (25) और मनजीत की पत्नी रानी देवी (20) हैं. घटना की वजह डायन-बिसाही और झाड़-फूंक बतायी जा रही है. इस मामले में अब तक 3 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है.
डायन-बिसाही और झाड़-फूंक के अंधविश्वास में हुई हत्या
हाल के दिनों में टेटगामा आदिवासी टोला में अचानक 3 बच्चों की मौत हो गयी थी. मृत बच्चों में एक बस्ती के रामदेव उरांव का बच्चा था. उसका दूसरा बच्चा बीमार चल रहा था. बस्ती को लोगों को लगा कि कातो देवी और उसके परिवार ने ही डायन-बिसाही, झाड़-फूंक कराकर उनके बच्चे की जान ले रहा है. इसलिए सभी की हत्या कर दी गयी.
बबूलाल उरांव के छोटे बेटे की आंखों के सामने हुआ सब कुछ
मृतक बाबूलाल उरांव के छोटे बेटे सोनू (14) ने इस घटना को अपनी आंखों से देखा. वह भागकर अपनी नानी के घर गया और सभी को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पूर्णिया की एसपी स्वीटी सहरावत समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की.
इसे भी पढ़ें
10 जुलाई को रांची आ रहे अमित शाह, कई राज्यों के सीएम और VVIP के साथ करेंगे अहम बैठक
श्रावणी मेला को लेकर सजधज कर तैयार बाबा नगरी, हाईटेक और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा आयोजन
Hazaribagh News: शहर में आया बच्चा चोर, डेढ़ लाख में मासूम का सौदा करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह