रांची : 20 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इडी को अपने सरकारी आवास पर बयान देंगे. वहीं दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. एक ओर झामुमो की ओर से बुधवार को साहिबगंज बंद किया गया. वहीं राजधानी रांची में आदिवासी संगठन 19 जनवरी को राजभवन के समक्ष धरना देंगे. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इडी के पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के खिलाफ राज्य की जनता में भारी आक्रोश है. यही आक्रोश अब विरोध प्रदर्शन के रूप में निकल रहा है. उन्होंने कहा कि हर जिले में लोग आक्रोशित हैं.
संबंधित खबर
और खबरें