राज्य व केंद्र की योजनाओं से रूबरू हुए आदिवासी व ग्रामीण

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत खलारी प्रखंड की लपरा पंचायत के लपरा महुआटांड़ (बिरहोर टोला स्थित धुमकुड़िया भवन) में शिविर का आयोजन किया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | June 16, 2025 7:39 PM
an image

मैक्लुस्कीगंज. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत खलारी प्रखंड की लपरा पंचायत के लपरा महुआटांड़ (बिरहोर टोला स्थित धुमकुड़िया भवन) में शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से उपस्थित खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, कल्याण पदाधिकारी गोपाल रामदास व लपरा मुखिया पुतुल देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. बताया गया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में आदिवासी समुदायों को संतृप्ति मोड में सशक्त बनाने में 17 केंद्रीय मंत्रालयों के माध्यम से 25 महत्वपूर्ण गतिविधियों को शामिल किया गया है. शिविरों के माध्यम से जनजातीय समुदायों को तात्कालिक गतिविधियों जैसे आधार कार्ड, जनधन बैंक खाता, आयुष्मान भारत कार्ड, सिकल सेल बीमारी की जांच, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि का लाभ प्रदान किया जायेगा. साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन), रोजगार और आजीविका योजनाएं (मनरेगा, पीएम विश्वकर्मा, मुद्रा ऋण) तथा महिला एवं बाल कल्याण (पीएम एमवीवाइ, आइसीडीएस लाभ, टीकाकरण) का भी लाभ पहुंचाया जायेगा. शिविर में संबंधित सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन लिया गया. संचालन कर रही मुखिया पुतुल देवी ने पंचायत में चल रही लोक कल्याणकारी सर्वजन पेंशन, 15वीं वित्त आयोग, अबुवा आवास सहित अन्य योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी दी. प्रज्ञा केंद्र संचालक आशीष कुमार, सेविका लूसी बाड़ा के अलावा कृषि पदाधिकारी आदित्यनाथ झा ने कृषि केसीसी व किसान सम्मान निधि कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना के बारे में बताया. मौके पर बालविकास से सरिता लकड़ा, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अशीत कुमार, पंचायत सेवक रिशु कुमारी, पंचायत सेवक विश्वरंजन कुमार अन्य मौजूद थे. विशेष शिविर में 108 आधार अपडेट किये गये, 16 आवेदन आधार कार्ड बनाने के लिए प्राप्त किया गया. 11 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गयी. वहीं मातृ वंदना योजना से दो आवेदन भी प्राप्त किये.

लपरा पंचायत में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन

फोयो 1 – शिविर में उपस्थित ग्रामीण व पदाधिकारी सहित अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version