Tribals-Police Ruckus in Ranchi: आदिवासियों के महापर्व सरहुल से पहले राजधानी रांची के केंद्रीय सरना स्थल के सामने फ्लाईओवर का रैंप हटाने की मांग कर रहे लोगों ने रविवार को पुलिस के साथ हाथापाई की. दोनों पक्षों में जमकर धक्का-मुक्की हुई. पुलिसकर्मी से राइफल छीनने तक की कोशिश हुई. प्रदर्शन कर रहे आदिवासी समाज के लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़कर प्रदर्शन किया.
आदिवासी समाज ने बनस तालाब से निकाला मार्च
केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली के समीप बनाये गये फ्लाईओवर का रैंप हटाने की मांग को लेकर रविवार को फिर से आदिवासी समुदाय के लोग वहां जुटे. केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली बचाओ मोर्चा के बैनर तले बहूबाजार स्थित बनस तालाब के पास से मार्च निकाला. आदिवासियों के मार्च को फ्लाईओवर तक पहुंचने से रोकने के लिए सड़क पर 3 जगह बैरिकेडिंग की गयी थी.
एसडीओ और सिटी एसपी के साथ प्रदर्शनकारियों की वार्ता
पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव के नेतृत्व में निकले इस मार्च में शामिल लोगों ने तीनों जगह बैरिकेडिंग को उखाड़ दिया. फिर सभी सिरमटोली फ्लाईओवर तक पहुंचे. यहां एसडीओ और सिटी एसपी के साथ प्रदर्शनकारियों की वार्ता हुई. इस दौरान प्रदर्शनकारी एक ही शर्त पर अड़े रहे कि सरकार को हर हाल में यहां से फ्लाईओवर का रैंप दोनों ही गेट से हटाना होगा.
अधिकारी बोले- सरकार से बात करने के बाद ही उठायेंगे कदम
अधिकारियों ने कहा कि वे सरकार से बात करने के बाद ही इस दिशा में कुछ कदम उठा सकते हैं. मार्च में भारत आदिवासी पार्टी के प्रेमशाही मुंडा, कुंदरसी मुंडा, निरंजना हेरेंज सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
धक्का-मुक्की और राइफल छीनने की कोशिश
प्रदर्शनकारियों के उग्र रूप को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी बैरिकेडिंग के समीप खड़े थे. उग्र प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों से भिड़ गये. पुलिसकर्मियों से राइफल छीनने की भी प्रदर्शनकारियों ने कोशिश की.
हथौड़ा लेकर फ्लाईओवर की दीवार को तोड़ने की कोशिश
आक्रोशित लोगों ने हथौड़े से साइडवाल के कुछ हिस्से को तोड़ने की कोशिश की. बाद में सभी रैंप के ऊपर धरना पर बैठ गये. आदिवासी समाज के लोगों ने कहा कि हमारा आंदोलन जारी रहेगा. सरहुल के दौरान सरकार के सभी मंत्रियों और विधायकों का विरोध किया जायेगा.
सरकारी आयोजन के लिए मंच निर्माण का काम रोका
झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से ‘सरहुल खेले चलब’ कार्यक्रम के लिए फ्लाईओवर के पास मंच बनवाया जा रहा था. प्रदर्शनकारियों ने इस काम को भी रुकवा दिया है.
इसे भी पढ़ें
Kal Ka Mausam: अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब, कल कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
30 मार्च को आपके शहर में 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की क्या है कीमत, यहां चेक करें
रांची, डाल्टेनगंज और बोकारो का तापमान चढ़ा, चाईबासा और जमशेदपुर का पारा गिरा
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह