रांची. वरिष्ठ पत्रकार और नवभारत टाइम्स पटना तथा जी न्यूज के पूर्व संपादक अरुण रंजन की स्मृति में रांची प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि सभा हुई. पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों और उनके परिजनों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. सभा की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प समर्पण के साथ हुई. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व मंत्री प्रदीप यादव, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार अनुज सिन्हा, फैसल अनुराग, पत्नी शोभा सिन्हा और पुत्री सज्जा सिंह के नाम शामिल हैं. मौके पर प्रदीप यादव ने कहा कि अरुण रंजन जैसे पत्रकार बहुत विरले होते हैं, जो व्यवस्था से लड़ते हुए पत्रकारिता में मूल्यों को जीवित रखते हैं. राजेश ठाकुर ने कहा कि उनकी लेखनी आने वाली पीढ़ियों को सच कहने का साहस देगी. वहीं वरिष्ठ पत्रकार अनुज सिन्हा ने बेलछी नरसंहार की रिपोर्टिंग को उनकी निर्भीकता का प्रतीक बताया, जब इंदिरा गांधी हाथी पर सवार होकर बेलछी पहुंची थीं. फैसल अनुराग और विनय कुमार ने उनके साथ बिताये निजी क्षणों, रिपोर्ट्स और संवादों को साझा किया. झारखंड और बिहार से आये कई पत्रकारों ने विमर्श में भाग लेकर उनके योगदान को याद किया. सभा में प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन, सचिव अमरकांत, पूर्व सचिव अखिलेश सिंह, रवींद्र सिंह, अशोक कुमार, नागेंद्र सिंह, डॉ प्रणव कुमार, विजय गोप, आनंद मोहन, परवेज कुरैशी, शैलेश कुमार सिंह, विनोद नारायण सिंह, विजय कुमार गोप, आकाश कुमार, सरिता कपूर, सुशील सिंह मंटू, नित्यानंद, अखिलेश कुमार सिंह, के कौशलेंद्र सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें