खलारी में चारु मजूमदार और एके राय को दी गयी श्रद्धांजलि

क्रांतिकारी नेता चारु मजूमदार और पूर्व सांसद एके राय का शहादत दिवस मनाया गया.

By DINESH PANDEY | July 28, 2025 6:55 PM
an image

खलारी. भाकपा माले द्वारा खलारी बाजारटांड में पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक राम की अध्यक्षता में क्रांतिकारी नेता चारु मजूमदार और पूर्व सांसद एके राय का शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रदेश प्रभारी मोहन दत्त ने कहा कि आज के दौर में कॉरपोरेट परस्त, सांप्रदायिक और फासीवादी ताकतें देश के लोकतंत्र, संविधान और आम जनता के अधिकारों पर हमला कर रही है. ऐसे समय में चारु मजूमदार की क्रांतिकारी विचारधारा और एके राय की जनपक्षधर राजनीति हमारे संघर्ष का मार्गदर्शन करती है. चारु मजूमदार को भारतीय कम्युनिस्ट आंदोलन का ‘चे ग्वेरा’ (क्यूबा क्रांति के नेता) माना जाता है, जिन्होंने नक्सलबाड़ी आंदोलन की अगुवाई की और शोषण विहीन समाज की स्थापना का सपना देखा. वहीं एके राय झारखंड के खनन क्षेत्र में श्रमिक अधिकारों के प्रखर योद्धा रहे, जिन्होंने अपनी सांसद पेंशन तक को ठुकरा कर आम जनता की सेवा को प्राथमिकता दी. मोहन दत्त ने कहा कि हमें ‘श्रम चोरी, वोट चोरी और लोकतंत्र की लूट’ के खिलाफ जनआंदोलन को तेज करना होगा. इसी उद्देश्य से एक संघर्ष टीम का गठन किया गया, जिसका सचिव अशोक राम को मनोनीत किया गया. बैठक में कन्हाई पांडेय, सूडान काल, अख्तर खान, फारुक खान, इरफान अंसारी, प्रदीप यादव, मुकेश दास, लखन यादव, कुंती देवी, रामकुमार गंझू, किशन भुइयां, संतोषी देवी, राहुल एक्का, पूजा देवी, सुनीता क्रिकेटर और बबीता देवी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version