बचरा में स्वर्गीय ददई दुबे को दी गयी श्रद्धांजलि

आरसीएमएस के तत्वावधान में स्वर्गीय विंदेश्वरी दुबे स्मृति भवन में रविवार शाम शोकसभा का आयोजन किया गया.

By JITENDRA RANA | July 13, 2025 6:26 PM
an image

पिपरवार. आरसीएमएस के तत्वावधान में स्वर्गीय विंदेश्वरी दुबे स्मृति भवन में रविवार शाम शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें आरसीएमएस के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उनके चित्र पर श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ददई दुबे का निधन कोयला उद्योग के लिए अपूरणीय क्षति है. वे मजदूरों के मसीहा थे. अपने ट्रेड यूनियन काल में उन्होंने हजारो मजदूरों की सहायता की थी. वक्ताओं ने बताया कि उनका बचरा से विशेष लगाव था. उनकी ट्रेड यूनियन कैरियर की शुरुआत ही बचरा से हुई थी. कोयला खदानों के निजीकरण के समय से ही वे मजदूरों के हितों की लड़ाई लड़ते रहे हैं. अध्यक्षता क्षेत्रीय सचिव सतीश पांडेय ने की. मौके पर दिलीप गोस्वामी, गुंजन कुमारी सिंह, विद्यापति सिंह, रीना देवी, अभय सिंह, रवींद्रनाथ सिंह, मुंद्रिका प्रसाद, ओमप्रकाश प्रजापति, भीम प्रसाद मेहता, बाबूलाल राम सहित सभी ट्रेड यूनियन के नेता शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version