रांची के ठाकुरगांव में ट्रिपल मर्डर, महिला समेत दो बच्चों का मिला जला हुआ शव

रांची के ठाकुरगांव में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. दरअसल, बगदा घाटी में तीन लोगों का जला हुआ शव मिला है. जिसमें एक महिला और दो बच्चे शामिल है. फिलहाल, तीनों शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

By Nutan kumari | April 5, 2023 1:40 PM
an image

Triple Murder in Ranchi: राजधानी रांची के ठाकुरगांव थाना अंतर्गत बगदा घाटी में तीन लोगों का जला हुआ शव मिला है. जिसमें एक महिला और दो बच्चे शामिल है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि तीनों शव इतना जल गया है कि उसकी पहचान कर पाना मुश्किल है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

बता दें कि इस मामले की सूचना एक ग्रामीण ने ठाकुरगांव थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. आशंका जताई जा रही है कि किसी ने पहले शव की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए बगदा घाटी में लाकर जला दिया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Also Read: पलामू से 5 लाख का इनामी नक्सली कमांडर गिरफ्तार, चतरा मुठभेड़ में हुआ था जख्मी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version