Triple Murder in Ranchi: ट्रिपल मर्डर से दहल उठा मैक्लुस्कीगंज, बेरहम पिता ने ली पत्नी और दो मासूम बच्चों की जान

Triple Murder in Ranchi: राजधानी रांची का मैक्लुस्कीगंज सोमवार देर रात ट्रिप मर्डर से दहल उठा. यहां एक व्यक्ति ने सिलबट्टे से मारकर पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

By Rupali Das | May 27, 2025 8:48 AM
feature

Triple Murder in Ranchi| मैक्लुस्कीगंज (रांची), रोहित कुमार महतो: राजधानी रांची के मैक्लुस्कीगंज से ट्रिपल मर्डर की एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. घटना मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के धमधमियां ढूब बस्ती की है. यहां एक व्यक्ति ने अपने ही दो बच्चों और पत्नी की सिलबट्टे से मारकर हत्या कर दी. घटना सोमवार की देर रात लगभग 11 बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, आरोपी रवि लोहरा ने अपनी ही 25 वर्षीय पत्नी रेणु देवी, सात साल के बेटे आरुष कुमार और चार साल की बेटी आरोही कुमारी की सिलबट्टे से कुचलकर हत्या कर दी. वहीं, वारदात को अंजाम देकर आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. मंगलवार को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी रवि लोहरा को गिरफ्तार कर लिया गया.

कैसे दिया वारदात को अंजाम

बताया जा रहा है कि आरोपी रवि लोहरा ने वारदात को अंजाम देने से पहले घर में किसी के भी सामने अपने मंसूबे जाहिर नहीं होने दिये. वह सोमवार सुबह अपने बच्चों को लेकर धमधमियां स्थित सैलून ले गया. वहां उसने उनके बाल कटवाये. हर रोज की तरह बच्चों के साथ खाना खाया. आसपास के लोगों ने बताया कि शाम को भी उसने पत्नी और बच्चों के साथ बैठकर खाना खाया. फिर रात करीब 9:30 बजे वह दरवाजा बंद कर सोने चले गये. आसपास के लोग भी अपने-अपने घर चले गये. देर रात लगभग 11 बजे रवि लोहरा ने अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कैसे मिली घटना की जानकारी

इधर, घटना की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे मृतक की मां मंजरी देवी और उनकी छोटी बेटी काजल, (जो पास के ही एक घर में रहती हैं) जब घर से शौच के लिए निकली तो उन्होंने बेटी-दामाद का कमरा खुला पाया. यह देखकर मंजरी देवी को सन्देह हुआ. ऐसे में वह कमरे के अंदर गयी. वहां का दृश्य देखकर मंजरी हैरान रह गयी. कमरे में उनकी बेटी रेणु देवी और उसके बच्चों के लहूलुहान शव पड़े थे. इसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी.

इसे भी पढ़ें आतंकवाद पर राजनीति! भाजपा ने पूछा- सुप्रियो झामुमो के प्रवक्ता हैं या पाकिस्तान के?

घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर खलारी डीएसपी आरएन चौधरी और मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी धनंजय बैठा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने तीनों मृतकों के शव सहित घटना में प्रयुक्त सिलबट्टे को जब्त किया और थाने ले गयी. मामले के संबंध में डीएसपी ने कहा कि हत्यारा रवि लोहरा एक डेढ़ महीना से बीमार है और विक्षिप्त सा प्रतीत हो रहा है. कुछ दिनों पूर्व परिजनों ने रवि लोहरा को दिखवाया भी था.

इसे भी पढ़ें झारखंड में बकरी चोरी करने आये छत्तीसगढ़ के लोगों की जमकर हुई कुटाई

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

डीएसपी ने बताया कि वह गढ़वा मजदूरी करने गया हुआ था, जहां से वह बिना बताये कहीं चला गया था. पांच दिन पूर्व ही रवि के ससुराल वाले रेणु देवी (मृतक) के घरवालों ने खोजकर लाया था. बहरहाल, आरोपी की धरपकड़ के लिए रात से ही पुलिस हर सम्भावित जगहों पर छापेमारी कर रही है. वहीं, घटना की सूचना पर तुमांग भूतपूर्व मुखिया मुक्कदर लोहार, रैविमो के शिवनारायण लोहरा सहित अन्य लोगों ने घटना की निंदा की और हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. मंगलवार को पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

मामले की चल रही जांच

मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे. एफएसएल की टीम भी फॉरेंसिक जांच के लिए मौके पर मौजूद है. फिलहाल, पुलिस और एफएसएल की टीम मिलकर पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें

ACB की रडार पर विनय चौबे के रिश्तेदार समेत पांच, पूछताछ के लिए नोटिस जारी

Koderma News: कोसमाडी गांव में जंगली हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version