मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज व आसपास के ग्रामीण बिजली की आंख मिचौनी से परेशान हैं. मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के नावाडीह, हेसालौंग, लपरा, दुल्ली, जोभिया, मंगरुतरी, बहेराटांड़, बघमरी सहित अन्य जगहों पर पिछले तीन दिनों से बिजली की आंख मिचौनी जारी है. हल्की बारिश के बाद मैक्लुस्कीगंज के नावाडीह, हेसालौंग, जोभिया आदि जगहों पर शनिवार रात व रविवार पूरा दिन बिजली गुल रही. बिजली विभाग की लापरवाही से किसानों, विद्यार्थियों संग ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं हेल्थ सेंटर मैक्लुस्कीगंज में मरीजों, गर्भवती महिलाओं सहित नवजातों को भी इसकी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. विभाग के कर्मियों को फोन किया जाता है, तो रात में मैक्लुस्कीगंज सबस्टेशन का फोन ऑफ रखते हैं और किसी तरह बात होती भी है तो ट्रांसमिशन लाइन में फॉल्ट का हवाला देते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें