बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आया ट्रक, साले की मौत, जीजा घायल

बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से ट्रक पर सवार खलासी बासु कुमार पिता बिरेंद्र कुमार, देवरिया उत्तर प्रदेश निवासी की मौत हो गयी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | July 21, 2025 9:29 PM
an image

नामकुम. थाना क्षेत्र अंतर्गत सिदरौल स्थित सैमसंग गोदाम में माल लेकर आये ट्रक के बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से ट्रक पर सवार खलासी बासु कुमार पिता बिरेंद्र कुमार, देवरिया उत्तर प्रदेश निवासी की मौत हो गयी. वहीं चालक प्रवेंद्र कुमार को बिजली का झटका लगा, जिससे दूर फेंका गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना रविवार की देर रात की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार मृतक व घायल रिश्ते में जीजा साला हैं. दोनो सैमसंग कंपनी का सामान लेकर सिदरौल स्थित गोदाम आये थे. रात होने की वजह से गोदाम में गाड़ी नहीं ले जाने दिया गया, जिसके बाद गोदाम के समीप सड़क किनारे दोनों ट्रक में सो गये. इसी क्रम में ट्रक तार की चपेट में आ गया, परंतु उन्हें पता नहीं चला. देर रात डेढ़ बजे, जब दोनों नंगे पांव बाथरूम जाने के लिए ट्रक से उतरे तो चालक को झटका लगा, जिससे वह दूर जा गिरा. वहीं बासु करंट की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version