Ranchi News: टाटा-रांची रोड पर बड़ा हादसा, सरसों तेल लदा ट्रक पलटा, ग्रामीणों में मची तेल लूटने की होड़
Accident in Ranchi: टाटा-रांची रोड पर रविवार देर रात बड़ा हादसा हुआ. यहां बुंडू थाना क्षेत्र के पास सरसों लदा एक ट्रक पलट गया. हादसे के बाद ग्रामीणों के बीच तेल लूटने की होड़ मच गयी. मामले की जानकारी मिलने पर बुंडू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने ट्रक को हटाया.
By Rupali Das | July 7, 2025 1:14 PM
Accident in Ranchi: राजधानी रांची के बुंडू थाना क्षेत्र के पहले कॉलेज मोड़ के पास रविवार रात सरसों तेल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसा टाटा-रांची रोड (एनएच 33) पर टोल प्लाजा से एक किमी पहले हुआ. जानकारी के अनुसार, ट्रक में हाथी ब्रांड सरसों तेल की पेटियां भरी हुई थीं. ट्रक पलटने से तेल के पैकेट सड़क पर गिर गये.
तेल लूटकर भागने लगे ग्रामीण
बताया जा रहा है कि ट्रक टाटा से रांची की ओर जा रहा था, तभी हादसा हुआ. इस दुर्घटना में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है. इधर, हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. सभी लोग सड़क पर गिरे तेल के पैकेट लेकर भागने लगे. वहीं, मामले की सूचना मिलते ही बुंडू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया.
सड़क हादसे को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं कि बारिश के वजह से बने गड्ढों के कारण ट्रक पलट गया. लेकिन अब तक कुछ स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में लेकर सड़क से हटा दिया है. ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।